
Fatehpur News:फतेहपुर के इस गांव में मनाया गया अन्न महोत्सव केंद्रीय मंत्री रहीं मौजूद
 
                                                 भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) इलाहाबाद ने आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत अन्न महोत्सव कार्यक्रम फतेहपुर जिले के रावतपुर गाँव में आयोजित किया.इसमें केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं. FCI Allahabad Organised Program In Fatehpur
Fatehpur News:भारतीय खाद्य निगम (FCI) मंडल कार्यालय इलाहाबाद के तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव फतेहपुर के रावतपुर गांव में शुक्रवार को मनाया गया.एफसीआई द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ज़िले की सांसद व केन्द्रीय उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति शामिल हुईं.

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुआ, तत्पश्चात अध्यक्षता कर रहे जयशंकर शाही मंडल प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम ने सभी का स्वागत करते हुए भारतीय खाद्य निगम के 1964 में गठन से लेकर अब तक खाद्य भंडारण,परिचालन एवम वितरण में आयी आत्मनिर्भरता एवं भारत सरकार सरकार द्वारा कोविड काल के दौरान प्रधानमंत्री गरीब जन कल्याण अन्न योजना के क्रियान्वयन मे भारतीय खाद्य निगम एवं राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई गईं.इसके बाद केन्द्रीय राज्य मंत्री निरंजन ज्योति की उपस्थित में ही निगम द्वारा ग्रामीणों को LED बल्ब एवं पोषण युक्त चावल का वितरण किया गया.इस कार्यक्रम की समाप्ति के बाद जिला चिकित्सालय में मंडल प्रबंधक एवं साध्वी निरंजन ज्योति ने अस्पताल में भर्ती बीमारों को फल वितरित किए.
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भारतीय खाद्य निगम के राजकुमार, दीपक सिंह, अजय सिंह पटेल,बीरेन्द्र सिंह, उत्तम शर्मा, शिवेंद्र, डा.अमित, मो. हाशिम, सुरेंद्र सिंह,वंदना सिंह,नेहा सिंह पूजा जायसवाल, छाया शर्मा, अपूर्व तिवारी, सुभाष कुमार आदि लोग शामिल रहे.


 
          
          
          
          
                 
                 
                 
                 
                 
                 
   
   
  