Fatehpur Shagun Palace:गैंगस्टर के बाद शगुन की तरफ़ बढ़ा प्रशासन चुनावी कार्य के लिए किया अधिग्रहीत
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 31 Dec 2021 11:33 AM
- Updated 06 May 2023 07:48 PM
चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रज़ा समेत चार पर जिला मजिस्ट्रेट (DM) द्वारा गैंगस्टर की संस्तुति किए जाने के बाद जिला प्रशासन ने चेयरमैन के जिला अस्पताल के सामने बने शगुन पैलेस की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. गुरुवार को एसडीएम सदर के नेतृत्व में पहुँचीं टीम ने शगुन मैरिज हाल को अपने कब्ज़े में ले लिया है. Fatehpur Latest News Fatehpur Haji Raza Shagun Palace Latest News
Fatehpur Shagun Palace Marriage Hall Latest News:भाजपा नेता फ़ैज़ान रिज़वी के साथ मारपीट के आरोप में जेल में बन्द चल रहे हाजी रजा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं.प्रशासन का रजा औऱ उसके करीबियों पर शिंकजा कसता जा रहा है.हाल ही में हाजी रज़ा, सभासद राहत, शमसाद औऱ जुनैद पर गैंगस्टर की संस्तुति डीएम द्वारा कर दी गई है.अब किसी भी वक़्त कोतवाली पुलिस चारों के ऊपर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाई शुरू कर सकती है. Fatehpur Haji Raza News
शगुन को किया गया अधिग्रहीत..
गुरुवार को जिला अस्पताल के सामने स्थित शगुन पैलेस मैरिज हाल में जिला प्रशासन की टीम सदर एसडीएम नंदकिशोर मौर्या के नेतृव में पहुँचीं.प्रशासनिक टीम के शगुन पहुँचते ही पूरे ज़िले में चर्चाओं का बाज़ार गर्म हो गया है.
हालांकि जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम अपूर्वा दुबे ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराए जाने के लिए संबंधित बक्सों और सामग्री रखने के लिए तीन सदस्यीय टीम स्थल चिह्नित करने के लिए गठित की थी.टीम की रिपोर्ट के मुताबिक जिला अस्पताल के सामने स्थित शगुन पैलेस को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत तत्काल प्रभाव से अधिग्रहीत करने का आदेश जारी किया गया है. Fatehpur Shagun Latest News
बता दें कि शगुन मैरिज हाल नगर पालिका चेयरमैन नज़ाक़त ख़ातून औऱ आएशा ख़ातून के नाम पर लीज पर है.इस पैलेस से ही जुड़ी कई दुकानें हैं.पैलेस पर हमेशा से नज़ाक़त ख़ातून के पुत्र सभासद हाजी रजा का प्रभुत्व रहा है.और हमेशा से इस पैलेस को लेकर कई तरह के आरोप प्रत्यारोप लगते रहे हैं. Fatehpur Marrige Hall
इसके पहले कुछ वर्षों पूर्व तत्कालीन जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह के समय पर प्रशासन ने शगुन को सीज करने की कार्यवाई की थी.लेकिन नज़ाक़त ख़ातून को इस मामले में हाईकोर्ट से स्टे मिल गया था.और कुछ दिनों के अंदर ही उन्हें शगुन का पुनः अधिकार मिल गया था. जो आज तक बरकरार है. Fatehpur Samachar
ये भी पढ़ें- Fatehpur Haji Raza Latest News:हाजी रज़ा औऱ उनके समर्थकों की मुश्किलें बढ़ीं दर्ज हो रहे ताबड़तोड़ मुकदमें
ये भी पढ़ें- Fatehpur News:प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र सिंह का निधन शिक्षा जगत में शोक की लहर