Fatehpur News:फतेहपुर में सरकारी विद्यालय के 30 बच्चों ने ऐसा क्या खा लिया कि सभी बीमार हो गए
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 20 Dec 2021 10:27 PM
- Updated 18 May 2023 02:56 PM
फतेहपुर के खजुहा विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय मण्डराव में सोमवार को स्कूल के 30 बच्चे अचानक बीमार हो गए.एक साथ बच्चों के बीमार होने से हड़कम्प मच गया.पढ़ें पूरी ख़बर. Fatehpur Latest News
Fatehpur Latest News Hindi:सरकारी प्राथमिक औऱ उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों का कैसा ख़्याल रखा जा रहा है, यह खबर उसे बताने के लिए काफ़ी है.अध्यापकों की लापरवाही का आलम यह है कि बच्चे स्कूल आने के बाद स्कूल से कहाँ जा रहे हैं, क्या कर रहे हैं, क्या खा रहे हैं, इससे अध्यापकों का कोई लेना देना ही नहीं रहता.अक्सर मास्टर साहब लोगों की लापरवाही के चलते बेचारे नासमझ मासूम बच्चों की जिंदगी ख़तरे में पड़ जाती है. लेकिन उन्हें क्या उन्हें तो सरकार दे ही रही है तनख्वाह के रूप में मोटी रक़म कुर्सी तोड़ने के लिए! Fatehpur Food Poisoning News
मामला है खजुहा विकास खण्ड के मण्डराव प्राथमिक विद्यालय का है.जहाँ सोमवार को जेट्रोफा का फल (जंगली एरंडी) खाने से प्राथमिक विद्यालय के लगभग 30 बच्चे बीमार हो गए जिसके चलते हड़कंप मच गया.आनन-फानन में बीमार बच्चों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया मामले की जानकारी मिलने पर उप जिला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. Fatehpur News
जानकारी के अनुसार लगभग 30 बच्चे अचानक बीमार हो गए, कई बच्चों को उल्टी दस्त होने लगे. बच्चों की हालत देख हड़कंप मच गया.गंभीर हालत होने पर महेश, सौम्या,सलमान, आयुष, ललित,रजनी देवी,राधा देवी,श्रेया,रानी देवी सहित क़रीब 30 बच्चों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. Fatehpur Latest News
इस मामले में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक विजय नारायण ने बताया कि विद्यालय के समीप ही जेट्रोफा का पेड़ है कुछ बच्चे जेट्रोफा का फल तोड़कर लाए. खुद खाया तथा बच्चों में बांट दिया जेट्रोफा का फल खाते ही बच्चे बीमार हो गए.Fatehpur Food Poisoning News
एसडीएम अवधेश कुमार निगम ने कहा कि जाँच में जेट्रोफा फल खाने से बच्चे बीमार हुए हैं,इसकी पुष्टि डाक्टर द्वारा की गई है.सभी बच्चों को बिंदकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था.सभी की हालत खतरे से बाहर है.
ये भी पढ़ें- Fatehpur Hazi Raza Latest News:पुलिस ने हाजी रजा समेत चार आरोपियों के विरुद्ध दाख़िल की चार्जशीट