×
विज्ञापन

Fatehpur Murder News:फतेहपुर में युवक का बेरहमी से क़त्ल,धारदार हथियार से हमला फ़िर कुचला सिर

विज्ञापन

यूपी के फतेहपुर में सोमवार सुबह एक युवक का हत्यायुक्त शव मिलने से इलाक़े में हड़कंप मच गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि रविवार देर रात युवक का क़त्ल हुआ होगा.मामला किशनपुर थाना क्षेत्र का है. Fatehpur Latest Murder News kishanpur thana

Fatehpur Latest Murder News:फतेहपुर में क़त्ल की वारदात से ज़िले में हड़कंप मच गया है.घटनास्थल पर एसपी राजेश कुमार सिंह सहित थाना पुलिस, फील्ड यूनिट औऱ फॉरेसिंक की टीमें पहुँचीं हैं.मामला किशनपुर थाना क्षेत्र का है.Fatehpur Kishanpur Murder News

जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के रारी गाँव के बाहर सड़क किनारे एक पेड़ के नीचे युवक का हत्यायुक्त शव स्थानीय लोगों ने देखा.युवक के गले में धारदार हथियार से हमला किया गया था.सिर औऱ चेहरे को किसी भारी चीज से कुचला गया था.सूचना पर पहुँचीं पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई.शव की पहचान रारी गाँव के ही रहने वाले गोलू तिवारी (24) पुत्र ओमनारायण तिवारी के रूप में हुई.सूचना पर परिजन भी मौक़े पर पहुँचें. Murder In Fatehpur

विज्ञापन
विज्ञापन

मंदिर की सेवा में रहता था युवक..

ग्रामीणों ने बताया कि गांव किनारे कालिका देवी मंदिर बना हुआ है.मृतक युवक गोलू तिवारी मंदिर के मुख्य पुजारी मौनी बाबा औऱ मंदिर की सेवा में लगा रहता था.रात में भी वह मंदिर में ही रुकता था.सोमवार सुबह गोलू का शव मंदिर के नजदीक ही पेड़ के नीचे बरामद हुआ है. Fatehpur Kishanpur Thana Murder News

दोस्तों पर शक..

बताया जा रहा है कि गोलू के शव के पास से 2060 रुपए पुलिस को मिले हैं.इसके अलावा कुछ प्लास्टिक के गिलास औऱ गांजे की पुड़िया भी बरामद हुई है. आशंका जताई जा रही है कि गोलू की हत्या उसके सम्पर्क में रहने वाले युवकों द्वारा ही की गई है. हत्या से पहले नशे का सेवन भी किया गया होगा.घटनास्थल के हालात इसकी तस्दीक़ कर रहे हैं.फ़िलहाल हत्या की वज़ह पता नहीं चल पाई है.लेकिन मामला आशनाई से जुड़ा हो सकता है.पुलिस कुछ संदिग्धों को उठाकर पूछताछ में जुट गई है. Murder In rari thana kishanpur fatehpur

ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut Love Life:कंगना को कक्षा 9 में ही हो गया था अपने टीचर से प्यार

ये भी पढ़ें- Martyrs Soldier Fatehpur:शहीद जवान का शव फतेहपुर पहुँचा.हर आँख नम जुबां पर 'जय हिंद'


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।