Fatehpur Murder News:फतेहपुर में युवक का बेरहमी से क़त्ल,धारदार हथियार से हमला फ़िर कुचला सिर

यूपी के फतेहपुर में सोमवार सुबह एक युवक का हत्यायुक्त शव मिलने से इलाक़े में हड़कंप मच गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि रविवार देर रात युवक का क़त्ल हुआ होगा.मामला किशनपुर थाना क्षेत्र का है. Fatehpur Latest Murder News kishanpur thana
Fatehpur Latest Murder News:फतेहपुर में क़त्ल की वारदात से ज़िले में हड़कंप मच गया है.घटनास्थल पर एसपी राजेश कुमार सिंह सहित थाना पुलिस, फील्ड यूनिट औऱ फॉरेसिंक की टीमें पहुँचीं हैं.मामला किशनपुर थाना क्षेत्र का है.Fatehpur Kishanpur Murder News

मंदिर की सेवा में रहता था युवक..
दोस्तों पर शक..
बताया जा रहा है कि गोलू के शव के पास से 2060 रुपए पुलिस को मिले हैं.इसके अलावा कुछ प्लास्टिक के गिलास औऱ गांजे की पुड़िया भी बरामद हुई है. आशंका जताई जा रही है कि गोलू की हत्या उसके सम्पर्क में रहने वाले युवकों द्वारा ही की गई है. हत्या से पहले नशे का सेवन भी किया गया होगा.घटनास्थल के हालात इसकी तस्दीक़ कर रहे हैं.फ़िलहाल हत्या की वज़ह पता नहीं चल पाई है.लेकिन मामला आशनाई से जुड़ा हो सकता है.पुलिस कुछ संदिग्धों को उठाकर पूछताछ में जुट गई है. Murder In rari thana kishanpur fatehpur