Fatehpur Crime News:फतेहपुर में प्रेमिका के साथ मिलकर पति ने की पत्नी की हत्या
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 26 Dec 2021 03:50 PM
- Updated 15 Sep 2023 08:05 AM
फतेहपुर के खागा कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत एक युवक ने प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.पुलिस ने आरोपी पति औऱ उसकी प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है. Fatehpur Crime News Fatehpur khaga murder news today
Fatehpur Latest Murder News:फतेहपुर के खागा कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत शनिवार देर रात एक विवाहिता महिला की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई.मृतका के मायके पक्ष वालों ने महिला के पति औऱ उसकी महिला मित्र के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है.पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को हिरासत में ले लिया है. Fatehpur News
जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के गुलरियनपर मजरे कूरा गाँव निवासी इंद्रमोहन लोधी (25) की पत्नी योगमाया के शनिवार देर रात गला रेतकर हत्या कर दी गई.चीख़ पुकार मचने पर आस पड़ोस के लोग जग गए.बताया जा रहा है कि योगमाया की हत्या औऱ किसी ने नहीं उसके पति इंद्रमोहन ने अपनी प्रेमिका नेहा वर्मा के साथ मिलकर की है. रात में ही मायके पक्ष को सूचना दी गई. मृतका का मायका थरियांव थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर मजरे अब्दुल्लापुर घूरी गाँव में है. Fatehpur Khaga Murder News
मृतका योगमाया के भाई ने बताया कि उसके बहनोई इंद्रमोहन का काफ़ी दिनों से गोरखपुर ज़िले की रहने वाली नेहा वर्मा से प्रेम प्रंसग चल रहा था. बहन को इसकी जानकारी हुई तो वह इसका विरोध करती थी. हद तो तब हो गई जब इंद्रमोहन ने नेहा को चार दिनों पहले गाँव बुला लिया औऱ अपने साथ ही रखने लगा. Fatehpur Murder News Today
बताया जा रहा है कि शनिवार की रात नेहा वर्मा भी उसी कमरे में लेटी थी जहाँ इंद्रमोहन, उसकी पत्नी योगमाया और एक साल का बेटा लेटा हुआ था. रात करीब 11 बजे इंद्रमोहन और नेहा ने मिलकर धारदार हथियार से योगमाया की गला रेतकर हत्या कर दी. Fatehpur News
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह मौक़े पर पहुँचें औऱ जांच पड़ताल की.उन्होंने बताया कि योगमाया की धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई है.परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है.मृतका के पति इंद्रमोहन और उसकी प्रेमिका नेहा वर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.Fatehpur News
ये भी पढ़ें- Fatehpur News:फतेहपुर से टायर लदा ट्रक लूट ले गए थे बदमाश पुलिस ने किया गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- UP Shikshak Bharti 2021: 17000 पदों पर शिक्षक भर्ती का रास्ता साफ़.जानें कब होगी लिखित परीक्षा