Fatehpur Crime News:फतेहपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में पति पत्नी की मौत पुलिस जाँच में जुटी
On
यूपी के फतेहपुर में गुरुवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग पति पत्नी के शव सूचना पर पहुँचीं पुलिस ने घर से बरामद किए.पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज जाँच पड़ताल शुरू कर दी है. Fatehpur Jahanabad eledry couple death News
Fatehpur News:फतेहपुर के जहानाबाद क़स्बे के मोहल्ला दारागंज में रहने वाले कंथराम मौर्य (85) अपनी पत्नी गंगादेई (80) के साथ रहते हैं. इसी घर के एक हिस्से में कन्थराम का बेटा भानू अपनी पत्नी के साथ रहता है.गुरुवार सुबह जब भानू जगा तो उसने देखा पिता कन्थराम का शव फाँसी पर लटक रहा था औऱ माँ का शव गंगादेइ का शव नजदीक ही जमीन पर पड़ा था. Fatehpur Jahanabad Husband Wife Death News

वहीं इलाक़े में स्थानीय लोगों के बीच अन्य तरह की भी चर्चाएं हैं.मृतक दम्पत्ति के दो बेटे कानपुर में रहते हैं, तीसरा बेटा माँ बाप के साथ उसी मकान में अलग रहता था.बुजुर्ग महिला मानसिक रूप से बीमार थी औऱ पिछले काफी दिनों से पति की भी तबियत ठीक नहीं चल रही थी.
Tags:
Related Posts
Latest News
27 Jan 2026 08:33:18
आज 27 जनवरी 2026 का दिन कई राशियों के लिए नई उम्मीदें और सकारात्मक बदलाव लेकर आया है. बजरंगबली की...
