×
विज्ञापन

Fatehpur Crime News:फतेहपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में पति पत्नी की मौत पुलिस जाँच में जुटी

विज्ञापन

यूपी के फतेहपुर में गुरुवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग पति पत्नी के शव सूचना पर पहुँचीं पुलिस ने घर से बरामद किए.पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज जाँच पड़ताल शुरू कर दी है. Fatehpur Jahanabad eledry couple death News

Fatehpur News:फतेहपुर के जहानाबाद क़स्बे के मोहल्ला दारागंज में रहने वाले कंथराम मौर्य (85) अपनी पत्नी गंगादेई (80) के साथ रहते हैं. इसी घर के एक हिस्से में कन्थराम का बेटा भानू अपनी पत्नी के साथ रहता है.गुरुवार सुबह जब भानू जगा तो उसने देखा पिता कन्थराम का शव फाँसी पर लटक रहा था औऱ माँ का शव गंगादेइ का शव नजदीक ही जमीन पर पड़ा था. Fatehpur Jahanabad Husband Wife Death News

विज्ञापन
विज्ञापन

बुजुर्ग दम्पत्ति की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई, स्थानीय लोगों में कई तरह की चर्चाएं रहीं. पुलिस की शुरुआत जाँच में पता चला है कि बुजुर्ग ने पत्नी की मौत के बाद फाँसी लगा आत्महत्या की है.आशंका जताई जा रही है कि ठंड की वजह से पहले गंगादेई की मौत हो गई होगी, पत्नी की मौत के सदमे में आकर कन्थराम ने भी फाँसी लगा आत्महत्या कर ली. Fatehpur News

वहीं इलाक़े में स्थानीय लोगों के बीच अन्य तरह की भी चर्चाएं हैं.मृतक दम्पत्ति के दो बेटे कानपुर में रहते हैं, तीसरा बेटा माँ बाप के साथ उसी मकान में अलग रहता था.बुजुर्ग महिला मानसिक रूप से बीमार थी औऱ पिछले काफी दिनों से पति की भी तबियत ठीक नहीं चल रही थी.

जहानाबाद थाना अध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए दोनों शवों को भेज दिया गया है,सभी पहलुओं पर जाँच की जा रही है.परिजनों से पूछताछ की गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Uttar Pradesh IAS IPS Transfer Today:यूपी में अधिसूचना से पहले अफसरों के ताबड़तोड़ तबादले कमिश्नर, डीएम,एसपी बदले

ये भी पढ़ें- Fatehpur BJP Candidate:फतेहपुर में बीजेपी दावेदारों की भारी भीड़ क्या कट जाएगा दो विधायकों का टिकट


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।