Fatehpur Crime News:फतेहपुर में विवाहिता जिंदा जली बेहोश मिला पति
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 02 Jan 2022 11:06 AM
- Updated 25 Nov 2023 09:54 PM
यूपी के फतेहपुर में एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में जिंदा जल गई, उसका पति भी घर के बाहर बेहोश पड़ा हुआ मिला.मायके पक्ष की तरफ़ से महिला की सास औऱ पति के ऊपर जिंदा जलाकर मार डालने का आरोप लगाया गया है.पुलिस ने दहेज़ हत्या का मुकदमा दर्ज जाँच शुरू कर दी है. Fatehpur Latest News Khaga Kotwali News
Fatehpur Latest Crime News:यूपी के फतेहपुर में एक विवाहिता महिला जिंदा जल गई, आरोप है कि महिला को उसके पति औऱ सास ने जिंदा जला दिया है. महिला भाग न पाए इसके लिए सास ने बाहर से दरवाजा भी बन्द कर दिया था.पुलिस ने दहेज़ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.मामला खागा कोतवाली क्षेत्र का है. Fatehpur Khaga Kotwali Murder News
जानकारी के अनुसार खागा क़स्बे के नई बाज़ार मोहल्ले में रहने वाले सुभाष रैदास का विवाह थरियांव थाना क्षेत्र के बरगदिया पुरवा मजरे सनगांव निवासी रूबी से हुआ था.सुभाष मजदूरी करता है.लेकिन आए दिन वह शराब के नशे में अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था.जिसके चलते रूबी मायके चली गई थी.लेकिन हाल ही में सुभाष ससुराल पहुँचा माफ़ी माँगी औऱ फिर बहाने से रूबी को खागा ले आया.Fatehpur Crime News
लेकिन सुभाष में कोई सुधार नहीं आया,वहां से आने के बाद वह फ़िर रूबी को मारने पीटने लगा था.मोहल्ले वालों की मानें तो पिछले दो दिनों से घर में पति पत्नी के बीच झगड़ा शुरू था.शनिवार दोपहर रूबी संदिग्ध हालत में कमरे के अंदर जिंदा जल गई.मोहल्ले वालों ने घर में आग की लपटें देख पुलिस को सूचना दी. Fatehpur News
दरवाजे में बाहर से ताला बंद होने की कोई भीतर नहीं जा सका.पुलिस ने दरवाजे का ताला खुलवाकर महिला को बाहर निकाला लेकिन तब तक रूबी की मौत हो चुकी थी.वही घर के बाहर पति भी एक नाले के पास बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ मिला.पुलिस ने सुभाष को तुरन्त अस्पताल भेजवाया.इलाज के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया. Fatehpur Latest News
ये भी पढ़ें- Fatehpur Police News:फ़र्जी निकला कोतवाली पुलिस द्वारा महिला की पिटाई का मामला
ये भी पढ़ें- Fatehpur Shagun Palace:गैंगस्टर के बाद शगुन की तरफ़ बढ़ा प्रशासन चुनावी कार्य के लिए किया अधिग्रहीत