
Fatehpur Crime News:फतेहपुर में विवाहिता जिंदा जली बेहोश मिला पति

On
यूपी के फतेहपुर में एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में जिंदा जल गई, उसका पति भी घर के बाहर बेहोश पड़ा हुआ मिला.मायके पक्ष की तरफ़ से महिला की सास औऱ पति के ऊपर जिंदा जलाकर मार डालने का आरोप लगाया गया है.पुलिस ने दहेज़ हत्या का मुकदमा दर्ज जाँच शुरू कर दी है. Fatehpur Latest News Khaga Kotwali News
Fatehpur Latest Crime News:यूपी के फतेहपुर में एक विवाहिता महिला जिंदा जल गई, आरोप है कि महिला को उसके पति औऱ सास ने जिंदा जला दिया है. महिला भाग न पाए इसके लिए सास ने बाहर से दरवाजा भी बन्द कर दिया था.पुलिस ने दहेज़ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.मामला खागा कोतवाली क्षेत्र का है. Fatehpur Khaga Kotwali Murder News

लेकिन सुभाष में कोई सुधार नहीं आया,वहां से आने के बाद वह फ़िर रूबी को मारने पीटने लगा था.मोहल्ले वालों की मानें तो पिछले दो दिनों से घर में पति पत्नी के बीच झगड़ा शुरू था.शनिवार दोपहर रूबी संदिग्ध हालत में कमरे के अंदर जिंदा जल गई.मोहल्ले वालों ने घर में आग की लपटें देख पुलिस को सूचना दी. Fatehpur News

Tags:
Related Posts
Latest News
13 Oct 2025 22:24:51
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से खून रिश्तों को कलंकित करने वाली एक भयावह वारदात सामने आई है. हुसैनगंज थाना...