Farrukhabad news:जिला पंचायत सदस्य मनोज मिश्रा के चाचा का शव पेड़ पर लटका मिला, हत्या की आशंका
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 18 Feb 2021 03:27 PM
- Updated 02 Dec 2023 08:56 PM
यूपी के एटा जनपद में गुरुवार को एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है, शव की शिनाख्त फर्रुखाबाद निवासी जिला पंचायत सदस्य मनोज मिश्र के चाचा के रूप में हुई है,पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फर्रुखाबाद:जिला पंचायत सदस्य मनोज मिश्रा के चाचा का शव एटा जनपद में पेड़ से लटका हुआ मिला है,परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। farrukhabad news
जानकारी के अनुसार शमसाबाद थाना क्षेत्र के गांव बेला सराय गजा निवासी अनुज कुमार उर्फ भूरे पुत्र विशेषण दयाल उम्र 45 वर्ष बीते 15 तारीख को नोएडा में रहने वाले अपने भतीजों राजकमल व नीलकमल के पास गए हुए थे।बताया जा रहा है कि वहां से वह वापस रोडवेज बस से लौट रहे थे।लेकिन घर नहीं पहुचें थे।
गुरुवार को जनपद एटा के जैथरा थाना क्षेत्र के बनकटी दरियावगंज रोड पर एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव यूकेलिप्टस के पेड़ पर लटका हुआ मिला।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जामा तलाशी ली तो रोडवेज टिकट व मोबाइल फोन व कुछ रुपये जेब से मिले।जेब मे मिले मोबाइल फोन की मदद से पुलिस ने शव की शिनाख्त करा परिजनों को घटना की सूचना दी।शव की पहचान फर्रुखाबाद के बेला सराय गज़ा निवासी अनुज कुमार उर्फ़ भूरे पुत्र विशेषण दयाल के रूप में हुई।एटा पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।सूचना पर मौके पर पहुंचे भतीजे मनोज मिश्रा व परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है।मृतक के चार बच्चे हैं बड़ी बेटी निधि जिसकी शादी हो गई है मुस्कान( 14)तान्या (12) एक पुत्र लकी 10 वर्ष है।
एटा के जैथरा थाने के उपनिरीक्षक चरण सिंह ने बताया ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर गए थे जहां पेड़ पर शव लटका मिला है।जमा तलाशी में बस टिकट 3653 रुपए व मोबाइल फोन बरामद हुआ मृतक के भतीजे जिला पंचायत सदस्य मनोज मिश्रा की तरफ़ से हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है।