UP Pcs Success Story : पति को अफ़सर बनाने के लिए पत्नी ने किया ये काम अब हो रही है हर तरफ़ चर्चा
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 10 Apr 2023 07:01 PM
- Updated 04 Jun 2023 11:08 PM
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में इस बार कई ऐसी मेधा चमकी जिनकी सफलता की कहानी हम सभी के लिए प्रेरणा बन गई है. ऐसी ही एक कहानी आलोक कुमार गुप्ता की है जिन्होंने 34 वीं रैंक प्राप्त कर डिप्टी एसपी की पोस्ट पाई है.
हाइलाइट्स
लखनऊ के इंद्रानगर के रहने वाले आलोक कुमार गुप्ता बने पीसीएस अफ़सर..
पत्नी ने पति के अफ़सर बनने में दिया पूरा साथ..
पढ़ाई में पत्नी करती थी आलोक की मदद...
UPPSC Pcs Alok Kumar Gupta Success Story : प्रदेश लोक सेवा आयोग ( पीसीएस) की परीक्षा में 34वीं रैंक लाकर डिप्टी एसपी बने आलोक कुमार गुप्ता के सफलता की कहानी बेहद ख़ास है. आलोक की सफलता के पीछे उनकी पत्नी का हाँथ है. बताया जा रहा है कि पति के लिए पत्नी पढ़ाई के लिए नोट्स बनाती थीं. उन नोट्स का आलोक को तैयारी में बहुत फायदा मिला.
लखनऊ के इंदिरानगर के रहने वाले आलोक कुमार गुप्ता ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ( पीसीएस) की परीक्षा में 34वीं रैंक प्राप्त की है. उनका चयन डिप्टी एसपी के पद पर है. इससे पहले वर्ष 2018 में पीसीएस में सफल होकर आलोक फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर की नौकरी कर रहे थे. सरकारी नौकरी के साथ पीसीएस की तैयारी करते रहे.कम समय में उनका सिलेबस पूरा करने में उनकी पत्नी मानसी ने पूरा साथ दिया.
उल्लेखनीय है कि मानसी भी पीसीएस की तैयारी कर रही हैं, लेकिन इंटरव्यू में उनका चयन नहीं हो पाया. आलोक ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि दिन में दो से तीन घंटे समय निकालकर पढ़ाई करता था. करंट अफेयर्स के नोट्स उनकी पत्नी बनाती थीं, इससे कम समय में करंट अफेयर्स की तैयारी हो गई.परीक्षा में नोट्स काफी उपयोगी साबित हुए.
ये भी पढ़ें- UPPSC Result Success Story : फतेहपुर की श्वेता त्रिपाठी के पीसीएस अफ़सर बनने की कहानी
ये भी पढ़ें- Uppsc PCS Topper Nidhi Patel : फतेहपुर की निधि पटेल ने बढ़ाया ज़िले का मान
ये भी पढ़ें- Fatehpur Nagar Nikay Chunav 2023 : अधिसूचना जारी होते ही एक्शन में आया प्रशासन. रातों रात हुआ ये काम