UP Rain Alert : यूपी में अभी बारिश से राहत नहीं जारी हुआ अलर्ट
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 06 Oct 2022 11:50 AM
- Updated 18 Oct 2023 01:27 PM
लौटते हुए मानसून ने इस बार जमकर बरसात की है,अक्टूबर महीने में हुई ऐसी बारिश ने पिछले कई सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है. पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के बाद भी अभी राहत की उम्मीद नहीं है.मौसम विभाग ( UP Weather Report News ) ने अलर्ट ( UP Rain Alert News ) जारी किया है.
UP Mausam News : देश के कई हिस्सों में अब मानसून विदा हो रहा है. हालांकि दशहरे पर मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार सुबह से शुरू हुआ तेज बारिश का सिलसिला गुरुवार तक जारी है. लखनऊ समेत आस-पास के कई जिलों में बारिश से मौसम का मिजाज ठंडा हो गया है. फतेहपुर, कौशांबी, प्रयागराज, कानपुर आदि जिलों में लगातार बारिश हो रही है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक कम दबाव के क्षेभ का सक्रिय होना, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता व टर्फ लाइन का मध्य उत्तर प्रदेश से होकर गुजरने जैसे तीन कारणों का असर है कि बारिश हो रही है. UP Weather News
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि यह सिलसिला अभी आठ अक्तूबर तक जारी रह सकता है.नौ अक्तूबर से राहत मिलेगी.इस दौरान मौसम विभाग ने प्रदेश के अलर्ट जारी किया है.जारी चेतावनी के मुताबिक प्रदेश में कहीं भारी तो कहीं अत्य़धिक भारी बारिश के आसार बन रहे हैं.
इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट..
बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी. फरुर्खाबाद, कानपुर देहात, कन्नौज, जालौन, झांसी, महोबा, बांदा, रामपुर नगर, उन्नाव, सीतापुर लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, कौशांबी, बंदायू, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, अयोध्या, बस्ती, अंबेडकरनगर, सिद्धार्थ नगर, सोनभद्र, कबीरनगर, गोरखपुर, गाजीपुर, बलिया, कुशीनगर, देवरिया, महाराजगंज व इन जिलों के आसपास के इलाकों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
बारिश से किसानों को नुकसान..
इस मौसम में हो रही भारी बारिश से किसानों को नुकसान हो रहा है, धान की लगभग पकी खड़ी फसल बारिश औऱ हवा के चलते जमीदोंज हो गई है. जो किसान तिलहन की बुआई कर चुके थे उनका भी बीज बर्बाद हो गया है.
ये भी पढ़ें- Fatehpur Tahsildar News: फतेहपुर के तहसीलदार का डांस वीडियो का क्या है ब्लैक मेल कनेक्शन जाने पूरी सच्चाई?
ये भी पढ़ें- Agra Hospital Fire News : प्राइवेट अस्पताल में अचानक लगी आग संचालक डॉक्टर, बेटी और बेटे की मौत कई मरीज झुलसे
ये भी पढ़ें- UP News : फतेहपुर में सवारी बैठाए ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई मूर्ति विर्सजन में चार की अनुमति