Up Tahsildar Promotion : योगी सरकार का बड़ा तोहफा ! 67 तहसीलदार हुए प्रोन्नत,बनाए गए SDM, फतेहपुर में इसका हुआ प्रमोशन
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 01 Jul 2023 07:33 PM
- Updated 25 Sep 2023 12:25 PM
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में तबादलों और प्रोन्नत का दौर शुरू है. बड़े पैमाने पर 67 तहसीलदारों को प्रोन्नत देकर उपजिलाधिकारी बना दिया गया है. सरकार की मंशा है कि प्रोन्नत किये जाने वालों को उनकी वरीयता के आधार पर लाभ मिले, इसी क्रम में शुक्रवार को बड़े पैमाने पर तहसीलदारों को प्रमोशन दिए गए और उनकी तैनाती भी कर दी गई है.
हाइलाइट्स
यूपी में 67 तहसीलदार बनाये गए उपजिलाधिकारी
यूपी में तबादलों और प्रोन्नत का दौर है जारी,बड़े पैमाने पर तहसीलदार किये गए प्रोन्नत
वर्तमान जिले में ही मिली तैनाती, प्रमोशन पाकर झलकी खुशी
67 Tehsildar Promoted SDM In UP : यूपी में तबादलों और प्रोन्नत का दौर धड़ाधड़ जारी है. बड़े पैमाने पर तहसीलदारों को प्रोन्नत कर उपजिलाधिकारी बनाया गया और उनकी तैनाती भी कर दी गई हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि तहसीलदार से उपजिलाधिकारी पर प्रोन्नत हुए अधिकारियों को वर्तमान जिले में ही फिलहाल तैनाती दी गई है.चलिए प्रोन्नत हुए 67 तहसीलदारों की उपजिलाधिकारी वाली सूची के बारे में बताते हैं आपको...
इन्हें मिली नई जिम्मेदारी
1- लखनऊ में मिथिलेश कुमार को उपजिलाधिकारी राजस्व परिषद के पद पर नियुक्ति दी गई.
2- राकेश कुमार पाठक को डिप्टी कलेक्टर चित्रकूट बनाया गया है.
3-अभय कुमार सिंह को उपजिलाधिकारी बलरामपुर बनाया गया है.
4- रामप्यारे को श्रावस्ती जिले का उपजिलाधिकारी बनाया गया है.
5- संजय कुमार कुशवाहा को आजमगढ़ का उपजिलाधिकारी बनाया गया है.
6-अवनीश कुमार को बिजनौर का द्वितीय उपजिलाधिकारी बनाया गया है.
7-भगवान राम की नगरी अयोध्या की जिम्मेदारी राजकुमार पांडेय को बतौर द्वितीय डिप्टी कलेक्टर जिम्मेदारी दी गई है.
8-ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी को उपजिलाधिकारी सीतापुर.
9-हामिद हुसैन मेरठ के डिप्टी कलेक्टर बनाये गए हैं.
10-संजय कुमार राय को डिप्टी कलेक्टर श्रावस्ती.
11-बरेली में रश्मि कुमारी डिप्टी कलेक्टर बनी हैं.
12- रायबरेली में अभिनव पाठक को उपजिलाधिकारी बनाया गया है.
13- ज्ञानेंद्र नाथ को उप जिलाधिकारी शाहजहांपुर.
14- विवेकानंद मिश्रा डिप्टी कलेक्टर गौतमबुद्ध नगर.
15- प्रदीप कुमार सिंह द्वितीय को आगरा की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
16-सर्वेश कुमार सिंह गौर को फतेहपुर सौंपा गया है.
17- संजीव कुमार राय को महोबा में .
18-अरविंद कुमार मिश्र सुल्तानपुर के उपजिलाधिकारी बने .
19-बरेली में अनिल कुमार यादव डिप्टी कलेक्टर बने हैं.
20-रानी गरिमा जायसवाल उप जिलाधिकारी आजमगढ़.
21-अमरोहा में अर्चना शर्मा.
22-लखनऊ में मीनाक्षी.
23-रायबरेली में रिचा सिंह.
24- कासगंज में कल्पना सिंह चौहान.
25-ललितपुर में राघवेंद्र शर्मा.
26- ब्रह्मानंद को आगरा मिला है.
27-मनीष कुमार को सीतापुर.
28-राजकुमार भास्कर को मथुरा.
29- श्याम कुमार को वाराणसी.
30-मैनपुरी की जिम्मेदारी राजकुमार को.
31-महाराजगंज, अरविंद कुमार द्वितीय उप जिलाधिकारी बनाया गया है.
32-आजमगढ़ में राजकुमार डिप्टी कलेक्टर बने हैं.
33-मुरादाबादा मे नितिन तेवतिया.
34-सिद्धार्थनगर में संजीव कुमार दीक्षित.
35-बदायूं में अशोक कुमार सैनी.
36-कानपुर नगर में सत्य प्रकाश सिंह.
37-गौतमबुद्ध नगर में वेद प्रकाश पांडेय को जिम्मेदारी मिली है.
38-दिग्विजय सिंह को डिप्टी कलेक्टर अमेठी बनाया गया है.
39-बिजनौर में गोपेश तिवारी.
40-पवन कुमार सिंह,जौनपुर.
41- चंद्रकांत त्रिपाठी,बाराबंकी.
42- प्रतीत त्रिपाठी उप जिलाधिकारी हरदोई.
43- विपिन कुमार द्विवेदी,सहारनपुर.
44- विनय प्रताप सिंह भदौरिया को उप जिलाधिकारी यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी गई है.
45-केसरी नंदन तिवारी, बस्ती.
46-तपन कुमार मिश्रा,सहारनपुर.
47- विराग पांडेय, चंदौली.
48- अनिल कुमार वर्मा,प्रयागराज.
49- अवधेश कुमार, बलरामपुर.
50- अर्चना अग्निहोत्री, उप जिलाधिकारी कानपुर विकास प्राधिकरण.
51- अमिता यादव, को लखीमपुर खीरी.
52- अरुणिमा श्रीवास्तव,हरदोई.
53-मोनिका वर्मा, बस्ती.
54- मोनालिसा जौहरी संभल.
55- विभा श्रीवास्तव,मुरादाबाद.
56- सुनील कुमार को तृतीय उप जिलाधिकारी अंबेडकरनगर बनाया गया है.
57- अभिमन्यु कुमार,ललितपुर.
58- सत्य प्रकाश, बांदा.
59- अनीता देवी, कानपुर देहात.
60- संजय कुमार, बुलंदशहर.
61-सुशील कुमार सिंह, जालौन.
62- श्याम मणि त्रिपाठी,ललितपुर.
63- सुरेंद्र कुमार प्रथम उपजिलाअधिकारी फिरोजाबाद.
64- संध्या शर्मा औरैया.
65- शिवौतार सिंह डिप्टी कलेक्टर को बुलंदशहर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
66-राजीव मोहन सक्सेना को गोंडा का उपजिलाधिकारी बनाया गया है.
67- शशिभूषण पाठक उपजिलाधिकारी लखनऊ विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
ये भी पढ़ें- Team India New Sponser : Byju's की छुट्टी, अब टीम इंडिया की जर्सी पर Dream11 का सजेगा लोगो
ये भी पढ़ें- France Violence : प्रो.एन.जॉन ने किया ट्वीट ! Yogi Adityanath को भेज दें फ्रांस, 24 घण्टे में दंगा समाप्त
ये भी पढ़ें- Pan Aadhaar Linking : पैन आधार से नहीं है लिंक ! तो बढ़ सकती हैं मुश्किलें, रिलिंकिंग के लिए देना होगा फाइन