UP Panchayat Sahayak Jobs 2023 : फतेहपुर की इन 51 ग्राम पंचायतों में भरे जाएंगें डीईओ के पद जारी हुआ नोटिफिकेशन
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 15 Jan 2023 07:22 PM
- Updated 01 Jun 2023 10:29 PM
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा ग्राम पंचायतों में रिक्त हुए पंचायत सहायक/एकाउंटेंट कम डाटा एंट्री आपरेटर के पदों पर नियुक्तियों हेतु शासनादेश जारी कर दिया गया है. जिसके क्रम में फतेहपुर में भी जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा ज़िले में रिक्त 51 पदों हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.
UP Panchayat Sahayak Jobs 2023 : उत्तर प्रदेश में विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पंचायत सहायक / एकाउंटेंट कम डाटा एंट्री आपरेटर पदों पर भर्ती हेतु शासनादेश जारी हो गया है. जिसके क्रम में फतेहपुर के जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा जनपद में रिक्त पदों पर भर्ती हेतु सभी खण्ड विकास अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया गया है.
शासन के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र राज सिंह द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक जनपद की 51 ग्राम पंचायतों में रिक्त हुए पंचायत सहायक पदों पर नियुक्ति होनी है. रिक्त पदों वाले ग्राम पंचायतों की सूची ब्लाकवार जारी की गई है.
किन ग्राम पंचायतों में खाली हैं पद..
जनपद के तेलियानी विकास खण्ड को छोड़कर शेष सभी विकास खण्डों में पद रिक्त हैं. ऐराया की अल्लीपुर बहेरा, हसनपुर कसार, कोरका , सलेमपुर गोली ग्राम पंचायत में पद रिक्त है. इसी तरह अमौली के मेहदिया, नसेनिया, सलेमपुर कनेरा. असोथर में अढ़ावल, घाटमपुर, जरौली, परसेठा, रेय, सुसवन बुजुर्ग में पद रिक्त हैं. बहुआ में धनीपुर, श्यामपुर, रसूलपुर, दुलापुर, मोहम्मदपुर.
भिटौरा में असनी, फरसी, महोई, नौगांव, सराय उदई, उन्नौर, लालपुर. देवमई में भिसौली, गलाथा, करचलपुर, मुसाफ़ा. धाता में सलेमपुर, शाहपुर हरदासपुर. हंसवा में अंचितपुर पिटाई, बुधरामउ, रामपुर इमादपुर. खजुहा में अकिलाबाद, अरईपुर, केवाई, सराय, सरकंडी. मलवां में भीखमपुर, गुनीर, जलाला, कंसपुर गुगौली, मलवां, रेवाड़ी बुजुर्ग, सौनाखेड़ा, सौरा, तेंदुली, अल्लीपुर. विजयीपुर में सरौली, हथगाम में रसूलपुर ग्राम पंचायत में रिक्त पद पर नियुक्ति होगी.
महत्वपूर्ण डेट्स..
जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय या विकास खण्ड कार्यालय या ग्राम पंचायत कार्यालय में आवेदन पत्र जमा कराने की अवधि - 17 जनवरी से 2 फरवरी 2023 तक है.
इसके बाद जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय या विकास खण्ड कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों को सम्बन्धित ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराने की अवधि - 3 से 8 फरवरी 2023 तक है.
ग्राम पंचायत में प्राप्त आवेदनों की श्रेष्ठता सूची तैयार करना ( हाईस्कूल औऱ इंटरमीडिएट में प्राप्त अंकों से उम्मीदवारों की मेरिट तैयार करना ) इसके बाद प्रशासनिक समिति के समक्ष प्रस्तुत करना और विचार किया जाना इसकी अवधि 9 से 16 फरवरी 2023 है
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण संस्तुति - 17 से 24 फरवरी 2023, इसके उपरांत ग्राम पंचायत द्वारा नियुक्ति पत्र निर्गत कराये जाने की अवधि - 25 से 27 फरवरी 2023 तक है.

महत्वपूर्ण निर्देश
ये भी पढ़ें- UP Panchayat Sahayak Bharti 2023 : यूपी में फिर हो रही है पंचायत सहायकों की भर्ती ऐसे करें आवेदन
ये भी पढ़ें- UP Mausam Latest Updates : यूपी में आज से फिर हुई कोल्ड डे की शुरुआत अगले चार दिन अलर्ट जारी