UP Nagar Nikay Chunav 2023 Notification : यूपी नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी दो चरणों में होंगें चुनाव
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 09 Apr 2023 07:25 PM
- Updated 12 Sep 2023 03:31 AM
राज्य निर्वाचन आयोग ने यूपी नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है यूपी में दो चरणों में चुनाव होगा पहले चरण की वोटिंग 4 मई को तो वही दूसरे चरण का चुनाव 11 मई को होगा दो चरणों में हुए चुनाव की मतगणना एक साथ 13 मई को होगी.
हाइलाइट्स
यूपी में बजा नगर निकाय चुनाव का डंका..
राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचना..
दो चरणों में होंगें नगर निकाय चुनाव..
Up nagar Nikay Chunav 2023 : राज्य निर्वाचन आयोग ने यूपी नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है यूपी में दो चरणों में चुनाव होगा पहले चरण की वोटिंग 4 मई को तो वही दूसरे चरण का चुनाव 11 मई को होगा दो चरणों में हुए चुनाव की मतगणना एक साथ 13 मई को होगी.
यूपी के सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर और वाराणसी मंडल में 4 मई को चुनाव होंगे, जबकि दूसरे चरण में मेरठ, बरेली, अलीगढ़, कानपुर, चित्रकूट, अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़ और मिर्जापुर मंडल में 11 मई को वोट डाले जाएंगे. दोनों ही चरणों में 13 मई को काउंटिंग होगी.

निकाय चुनाव अधिसूचना चरण वाइस लिस्ट
यूपी नगर निकाय के 14,684 पदों पर चुनाव होगा. प्रदेश के 17 महापौर और 1420 पार्षद के चुनाव EVM से होंगे. नगर पालिका और नगर पंचायत के पदों पर बैलट पेपर से मतदान होगा. इसके अलावा चुनाव आयोग ने संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त पुलिस लगाने के निर्देश दिए हैं. नगर पालिका परिषद के 199 अध्यक्ष और 5327 सदस्यों का बैलट पेपर से वोट डाले जाएंगे. इसके अलावा 544 नगर पंचायत अध्यक्ष, 7178 सदस्यों का चुनाव भी मतपत्रों से होगा.
ये भी पढ़ें- UP Free Bus Smart Card Teachers : योगी सरकार की नई पहल अब सरकारी टीचर UPSRTC की बसों में करेगें मुफ्त यात्रा