UP Mausam News : फतेहपुर में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि तबाह हो गए किसान
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 31 Mar 2023 07:53 PM
- Updated 04 Jun 2023 06:28 AM
यूपी में मौसम विभाग ने यलो एलर्ट जारी कर दिया है. प्रदेश के अधिकांस जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हो रही है जिससे किसानों की फसलें नष्ट हो रही हैं शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे फतेहपुर जिले के जहानाबाद और अमौली क्षेत्र में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि से किसानों की फसलें तबाह हो गईं
हाइलाइट्स
प्रदेश में मौसम विभाग का यलो एलर्ट कई जनपदों में तेज बारिश और हवाओं के साथ ओलावृष्टि
फतेहपुर में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि
जहानाबाद और अमौली क्षेत्र के दर्जनों गांवों के किसानों की फसल नष्ट
UP Mausam News : यूपी और उत्तराखंड में असमय हो रही बारिश ओलावृष्टि से किसानों की फसलें नष्ट हो रहीं हैं. मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश में यलो एलर्ट भी जारी कर करते हुए कहा था कि 31 मार्च को प्रदेश के अधिकांश जिलों में तेज बारिश हवाओ के साथ ओलावृष्टि होगी. IMD के एलर्ट के शुक्रवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हो रही है.
फतेहपुर के जहानाबाद और अमौली क्षेत्र में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि
मौसम विभाग के एलर्ट के अनुसार फतेहपुर जनपद के अधिकांश क्षेत्रों में रिमझिम बारिश तो कई क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे जहानाबाद कस्बे और अमौली क्षेत्र में भारी बारिश तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि हुई जानकारी के मुताबिक जहानाबाद और अमौली क्षेत्र के दर्जनों गांवों के किसान असमय बारिश ओलावृष्टि से तबाह हो गए तो वहीं बागवानों को भारी नुकसान पहुंचा है.
अमौली के किसान राजेंद्र सिंह पटेल बताते हैं कि शाम को पहले रिमछिम बारिश और तेज हवाओं के भारी मात्रा में पहले ओलावृष्टि हुई उसके बाद भारी बारिश हुई. उन्होंने बताया की इतनी बड़ी मात्रा में वज्रपात से किसान पूरी तरह से तबाह हो गए हैं किसानों की सैंकड़ों बीघा गेहूं फसल नष्ट हो गई उन्होंने कहा कि जहानाबाद की अपेक्षा अमौली में ज्यादा फसलें नष्ट हुई हैं
ये भी पढ़ें- UP Mausam Updates : यूपी में गरज चमक के साथ बारिश का अनुमान
ये भी पढ़ें- UP Weather Forecast : यूपी के इन जिलों में अगले दो दिन तेज बारिश औऱ ओले का अलर्ट