×
विज्ञापन

UP IPS Transfer Today:यूपी में सात आईपीएस अफसरों के तबादले इन जिलों के बदले गए पुलिस कप्तान

विज्ञापन

यूपी में गुरुवार देर रात सात आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए.इन तबादलों में गाजीपुर, बदायूं, औरैया औऱ भदोही ज़िले के पुलिस कप्तान भी बदल गए हैं. UP IPS Transfer Today

UP IPS Transfer Today: गुरुवार देर रात प्रदेश के सात आईपीएस अफसरों का तबादला शासन ने कर दिया. तबादलों की जद में चार जिलों के पुलिस कप्तान भी आ गए. गाजीपुर, बदायूं, औरैया औऱ भदोही ज़िले के पुलिस कप्तान बदले गए हैं. IPS Transfer In Up News In Hindi

विज्ञापन
विज्ञापन

आईपीएस अफ़सर रामबदन सिंह को गाजीपुर ज़िले का पुलिस कप्तान बनाया गया है. वह अभी तक इसी पद पर भदोही जनपद में तैनात थे.भदोही में अनिल कुमार को पुलिस अधीक्षक पद पर नियुक्ति दी गई है. वह कानपुर कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात थे.Up ips transfer Latest News In Hindi

अभिषेक वर्मा को औरैया ज़िले का पुलिस कप्तान बनाया गया है. वह अब तक पुलिस मुख्यालय लखनऊ में थे. एसएसपी बदायूं रहे संकल्प वर्मा को पुलिस उपायुक्त कानपुर कमिश्नरेट बना दिया गया है.बंदायू का नया एसएसपी डॉ. ओपी सिंह को बनाया गया है. ओपी सिंह अभी तक गाजीपुर में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे. औरैया की पुलिस कप्तान अपर्णा गौतम को ज़िले से हटाकर डीजीपी मुख्यालय में एसपी बना दिया गया है. UP IPS Transfer List

गोरखपुर के अफसरों पर कार्यवाही कब..

गोरखपुर में हुए बहुचर्चित मनीष गुप्ता हत्याकांड में अब तक ज़िले के दोनों बड़े अफसरों एसएसपी औऱ डीएम पर कार्यवाही नहीं हुई है. दोनों अफसरों का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है. जिसमें वह मृतक मनीष गुप्ता की पत्नी औऱ अन्य परिवारी जनों से मुकदमा न लिखवाने की अपील करते हुए विभिन्न दलीलें देते हुए साफ़ साफ़ दिखाई पड़ रहें हैं.UP IPS transfer

दोनों अफ़सर समझाते हैं कि मुकदमें के चक्कर में न पड़िए कहां रोज रोज कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाएंगीं. यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग डीएम औऱ एसएसपी पर भी कार्यवाही किए जाने की मांग कर रहे हैं. विपक्ष भी इस मुद्दे पर सरकार पर हमलावर है. Up ips transfer news

ये भी पढ़ें- Fatehpur Dharm Parivartan News:जेल भेजा गया विदेशी मौलाना पुलिस की जांच तेज़ कई औऱ रडार में

ये भी पढ़ें- Gorakhpur Murder News:सीएम सिटी में बेलगाम हुआ अपराध एक औऱ मनीष की पीट पीट कर हत्या


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।