UP IAS Transfer:यूपी में IPS के बाद आईएएस अफसरों के तबादले इन जिलों के डीएम बदले
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 15 Apr 2022 10:39 AM
- Updated 18 May 2023 09:05 AM
यूपी में 14 आईपीएस अफसरों के तबादले के साथ ही कई आईएएस अफसरों के भी तबादले योगी सरकार ने किए हैं. कई जिलों के जिलाधिकारी बदले गए हैं. UP IAS Transfer List
UP IAS Transfer List:यूपी में गुरुवार देर रात आईपीएस अफसरों के तबादलों के साथ ही आईएएस अफसरों के भी तबादले हुए. कई जिलों के जिलाधिकारी बदल दिए गए हैं.
डीएम रायबरेली वैभव श्रीवास्तव को प्रतीक्षारत कर दिया गया है.माला श्रीवास्तव रायबरेली की नई जिलाधिकारी होंगी.दीपक मीणा डीएम मेरठ बनाये गये हैं.मनीष बंसल को संभल का डीएम बनाया गया है. Up dm transfer list
कानपुर देहात के डीएम जेपी सिंह को देवरिया का डीएम बनाया गया है. अब नेहा जैन कानपुर देहात की नई कलेक्टर होंगीं.देवरिया के डीएम आशुतोष निरंजन प्रतीक्षारत कर दिए गए हैं.
संजीव रंजन सिद्धार्थनगर के नए डीएम बनाये गये हैं.
आईएएस बलकार सिंह को जलनिगम का एमडी बनाया गया है.तो वहीं अनुराग यादव को सचिव कृषि बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- UP IPS Transfer:यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कई जिलों के पुलिस कप्तान बदले
ये भी पढ़ें- Ranbir Alia wedding Photos:रणबीर की हुईं आलिया देखें शादी की स्पेशल फ़ोटो