UP:यूपी में 44 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले.देखें पूरी लिस्ट.!
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 18 Sep 2020 12:00 AM
- Updated 24 Sep 2023 08:00 PM
यूपी में शुक्रवार शाम 44 पुलिस उपाधीक्षकों (DSP) के तबादले कर दिए गए..युगान्तर प्रवाह पर देखें पूरी लिस्ट..
लखनऊ:यूपी में ताबड़तोड़ तबादलों का दौर जारी है।आईएएस, आईपीएस अफ़सरो के साथ साथ पीपीएस संवर्ग में भी क़ानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के उद्देश्य से योगी सरकार तबादले कर रही है। up dsp transfer list
ये भी पढ़ें-UP:यूपी में आने वाली है बम्फ़र सरकारी नौकरियों की बहार..योगी ने एक दिन का समय दिया.!
तबादलों के क्रम में शुक्रवार शाम डीजीपी कार्यालय द्वारा 44 पीपीएस अफ़सरो के तबादले किए गए ये सभी प्रदेश के अलग अलग जिलों में पुलिस उपाधीक्षकों (सीओ) के पदों पर तैनात थे।इनमें से ज्यादातर अफ़सर तीन साल या उससे अधिक समय से एक ही ज़िले में डटे हुए थे।