UP Election 2022 Live:पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान लग गई अधिसूचना
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 08 Jan 2022 01:49 PM
- Updated 25 Oct 2023 11:18 PM
पहला चरण- 10 फरवरी- शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में मतदान होगा।
दूसरा चरण- 14 फ़रवरी-सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर और संभल में मतदान होगा।
तीसरा चरण- 20 फ़रवरी-हाथरस, कासगंज, इटावा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, हमीरपुर, महोबा और झांसी में मतदान होगा।
चौथा चरण- 23 फ़रवरी-खेरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा में मतदान होगा।
पांचवां चरण- 27 फ़रवरी-श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, कौशांबी, प्रयागराज और चित्रकूट में मतदान होगा।
छठा चरण- 3 मार्च- बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बलिया और अंबेडकरनगर में मतदान होगा।
सातवां चरण- 7 मार्च-आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, संत रविदास नगर और सोनभद्र में मतदान होगा।
यूपी में चुनाव पिछली बार की तरह वेस्ट यूपी से शुरू होंगे, आखिरी चरण पूर्वांचल में होगा, पहले चरण में 58 और आखिरी चरण में 64 विधानसभाओं में चुनाव होगा.
उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में 14 फ़रवरी को चुनाव.मणिपुर में दो चरणों में 27 फ़रवरी और 3 मार्च को चुनाव.पांचों राज्यों के चुनाव परिणाम एक साथ 10 मार्च को. UP Chunav Date 2022
UP Chunav 2022 Date: यूपी में इस बार भी सात चरणों में चुनाव, 14 जनवरी से नामांकन
प्रथम चरण-10 फरवरी
द्वितीय चरण-14 फरवरी
तृतीय चरण-20 फरवरी
चतुर्थ चरण-23 फरवरी
पांचवा चरण-27 फरवरी
छठा चरण-3 मार्च
सातवां चरण-7 मार्च
10 मार्च को होगी मतगणना
ऑनलाइन नॉमिनेशन हो सकेगा अगर प्रत्याशी चाहे तो: EC
डोर टू डोर कैम्पेन में सिर्फ 5 लोग रहेंगे:EC
तारीखों को लेकर इंतजार होता जा रहा है लम्बा, 30 मिनट से शुरू है, प्रेस कांफ्रेंस अभी तक नहीं पता चली चुनावी तिथियां
हर रोज रात 8 से सुबह 8 तक कोई कैम्पेन नहीं होगा,कैम्पेन कर्फ़्यू रहेगा- EC
कोरोना के चलते चुनाव आयोग का बड़ा फैसला नेता 15 जनवरी तक पद यात्रा, रोड शो, रैली नहीं कर सकेंगे.
चुनाव आयोग की राजनैतिक दलों से अपील ज़्यादा से ज़्यादा रैली डिजिटल और वर्चूअल तरीके से करें
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कोरोना के बीच चुनाव कराए जाने की बात को शायराना अंदाज में कहा- यक़ीन हो तो कोई रास्ता निकलता है
हवा की ओट भी ले कर चराग़ जलता है
सी विजिल ऐप से कोई भी शिकायत कर सकता है चुनाव आयोग को। सौ मिनट के अंदर होगा ऐक्शन:EC
चुनाव नियमो के उलंघन पर सख्त कार्यवाई होगी-EC
बुजुर्ग दिव्यांग पोस्टल बैलेट से डाल सकेंगें वोट
चुनाव की विस्तृत जानकारी दे रहें मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा-चुनावी तरीखों पर लगीं सबकी निगाहे
हर पोलिंग बूथ पर 1250 वोटर डाल सकेंगें वोट-EC
समय पर चुनाव कराना हमारी जिम्मेदारी है. कोरोना के बीच चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण है-चुनाव आयोग
उत्तर प्रदेश की 403 सीटों पर चुनाव की घोषणा
कोरोना से बचाव पहली प्राथमिकता:EC
कोविड को देखते हुए नए प्रोटोकाल में होंगे अगले विधानसभा चुनाव :EC
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू,पहले गोवा फिर मणिपुर फिर पंजाब और फिर उत्तराखंड के बाद यूपी के चुनावों की होगी घोषणा. 5 state assembly election live updates
यूपी सहित पांच राज्यों में हुआ चुनावी तारीखों का ऐलान
चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस शुरू
बस कुछ ही देर बाद चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस.3:30 बजे आयोग करेगा प्रेस कान्फ्रेंस, यूपी सहित पाँच राज्यों में चुनावी तारीखों का होगा ऐलान.
अधिसूचना से पहले अखिलेश यादव की प्रेस कांफ्रेंस- गिनाए संकल्प ,सपा सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त,किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ़्त मिलेगी.
अखिलेश ने बताया दूसरा संकल्प समाजवादी सरकार बनने पर हम बड़े पैमाने पर छात्रों-नौजवानों को लैपटॉप देने का काम करेंगे. UP Election 2022 Live
युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।