Up Aanganwadi News:बदायूं कांड को लेकर गुस्से में आंगनबाड़ी संघ फतेहपुर में धरना प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन
On
बीते दिनों बदायूं (badaun news) ज़िले में एक आंगनबाड़ी वर्कर (up anganwadi news) के साथ हुई बर्बरता को लेकर पूरे प्रदेश की आंगनबाड़ी वर्कर गुस्से में हैं,आरोपियों को फाँसी दिए जाने की माँग करते हुए सोमवार को फतेहपुर (fatehpur news) में आँगबाड़ी संघ ने डीएम के माध्यम से ज्ञापन सौंपा.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:बीते दिनों बदायूं ज़िले एक 50 वर्षीय महिला की सामुहिक दुष्कर्म (badaun case) के बाद हत्या कर दी गई थी।महिला आँगबाड़ी कार्यकत्री थी।घटना के बाद पूरे प्रदेश में लोग गुस्से में हैं।आँगबाड़ी संघ ने भी घटना की घोर निंदा करते हुए आरोपियों को फाँसी दिए जानें की माँग की है। up anganwadi news

सुनन्दा तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बदायूं में जिस तरह से एक आँगबाड़ी वर्कर के साथ हैवानियत की गई है वह बहुत ही निंदनीय है।मुख्यमंत्री से माँग है कि दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए। up anganwadi letest news

Tags:
Related Posts
Latest News
07 Jan 2026 09:37:42
07 जनवरी 2025 का दिन किसी के लिए धन और तरक्की का मौका लेकर आया है तो किसी के लिए...
