यूपी आईएएस ट्रांसफर: उत्तर प्रदेश में 17 IAS अधिकारियों के तबादले,फतेहपुर के सीडीओ IAS Satyaprakash पहुंचे प्रयागराज
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 19 Sep 2022 11:39 AM
- Updated 28 Mar 2023 06:26 AM
उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) में प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले जारी हैं.योगी सरकार ने रविवार देर शाम 17 IAS अफसरों का स्थानांतरण कर दिया है. इनमें कई जिलों के मुख्य विकास अधिकारी शामिल हैं (UP 17 IAS Officers Transferred Including Fatehpur CDO IAS Satyaprakash)
UP 17 IAS Transfer Hindi News: उत्तर प्रदेश में लगातार तबादलों का दौर जारी है रविवार देर शाम योगी सरकार ने 17 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए जिनमें फतेहपुर,मथुरा,वाराणसी,चित्रकूट, सुल्तानपुर और अमेठी के मुख्य विकास अधिकारी (CDO Transfer) भी शामिल हैं.
फतेहपुर में सीडीओ रहीं चांदनी सिंह (IAS Chandani Singh) के बाद तमीम अंसरिया ए (IAS Thameem Ansariya A) का पांच माह का कार्यकाल रहा उसके बाद आए सत्य प्रकाश (IAS Satyaprakash) ने करीब ढाई वर्ष तक बतौर मुख्य विकास अधिकारी के तौर पर जनपद में कार्य किया जिनका प्रयागराज में अपर आयुक्त आबकारी के रूप में स्थानांतरण हो गया है उनकी जगह मेरठ के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रहे आईएएस सूरज पटेल (CDO Suraj Patel Fatehpur) को फतेहपुर का नया सीडीओ बनाया गया है.


UP 17 IAS Transfer Today List
गाजियाबाद और अलीगढ़ नगर निगम में नए नगर आयुक्तों की तैनाती की गई है जिसमें महेंद्र सिंह तंवर को नगर आयुक्त नगर निगम गाजियाबाद से उपाध्यक्ष गोरखपुर विकास प्राधिकरण जबकि नितिन गौर (IAS Nitin Gaur) सीडीओ मथुरा से नगर आयुक्त गाजियाबाद नगर निगम बनाया गया है . कानपुर नगर के सीडीओ हिमांशु (IAS Himansu CDO Kanpur) को वाराणसी का सीडीओ बनाया गया है जबकि अमित आसरी (IAS Amit Asari) सीडीओ चित्रकूट से नगर आयुक्त नगर निगम अलीगढ़ के लिए स्थानांतरण कर दिया है जबकि जालौन के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकुर कौशिक (IAS Ankur Kaushik) को चित्रकूट का नया सीडीओ बनाया गया है
ये भी पढ़ें- UP IAS Transfer Today: यूपी में आईएएस अफ़सरों के तबादले फतेहपुर सहित कई जिलों के बदले डीएम
ये भी पढ़ें- T-20 World Cup 2022: इस खिलाड़ी की होगी भारत की टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप टीम में एंट्री बड़े बदलाव के संकेत!
ये भी पढ़ें- UP News : फतेहपुर में नौटंकी देख रहे ग्रामीणों को बेक़ाबू ट्रक ने कुचला दो की मौत कई घायल