Ukraine Russia War: यूएस प्रेसिडेंट जो बाइडेन रूस यूक्रेन युद्ध पर बोले.क्या सेना भेज करेंगें यूक्रेन की मदद
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 02 Mar 2022 11:36 AM
- Updated 15 Nov 2023 07:55 PM
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय समयानुसार बुधवार सुबह क़रीब 8 बजे से अपना पहला स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन दिया है.इसमें उन्होंने रूस यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बारे में क्या कुछ कहा है.आइए जानते हैं. Joe biden us president latest news
Joe Biden Statement Today:अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आज अमेरिकी संसद के संयुक्त अधिवेशन को सम्बोधित किया.इस दौरान उन्होंने रूस औऱ यूक्रेन में मध्य जारी युद्ध पर अमेरिका का रूख़ स्पष्ट किया. उन्होंने रूस पर कई तरह प्रतिबंध लगाए औऱ कड़े शब्दों पर रूस के कृत्य की निंदा की लेकिन इस बात को भी स्पष्ट कर दिया कि अमरीकी सेना यूक्रेन औऱ रूस के बीच जारी युद्ध में नहीं लड़ेगी. उन्होंने साफ किया कि हम यूक्रेन के साथ हैं तो लेकिन अपनी सेना यूक्रेन की तरफ़ से लड़ने के लिए नहीं भेजेंगें. Ukraine Russia War Latest News In Hindi
बाइडेन ने एलान किया कि अमेरिका यूक्रेन को एक बिलियन डॉलर की मदद देने जा रहा है. बाइडेन ने कहा, ''हम NATO देशों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम यूक्रेन की सहायता के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं.''
राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि रूस ने सोचा होगा कि हम यूक्रेन को रौंद देंगे लेकिन यूक्रेन के लोगों ने रूस को कड़ा जवाब दिया है. यूक्रेन के लोगों ने साहस दिखाया है.अमेरिका यूक्रेन के लोगों के साथ खड़ा है. Russia Ukraine News In Hindi
बाइडेन ने आगे कहा कि यूरोपियन यूनियन एक जुट है. हम यूक्रेन के लोगों पर गर्व करते हैं. अब तानाशाह को उसके किए की सजा देना बेहद जरूरी है.'' उन्होंने कहा, ''पुतिन ने सोच समझकर यूक्रेन पर हमला किया है. अब आर्थिक प्रतिबंधों से रूस कमजोर होगा.'' Ukraine News in Hindi
बाइडेन ने कहा कि रूस ने दुनिया की नींव हिलाने की कोशिश की है. रूस को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. हम रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगा रहे हैं. सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि दुनिया के काफी देश यूक्रेन के साथ खड़े हैं.'' इस दौरान बाइडेन ने एलान किया कि अमेरिका रूस के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर रहा है.
ये भी पढ़ें- Indian Killed In Ukraine:यूक्रेन औऱ रूस के मध्य जारी युद्ध में भारतीय छात्र की मौत
ये भी पढ़ें- Fatehpur Student In Ukraine:फतेहपुर शहर के पाँच छात्रों के यूक्रेन में फँसे होने की पुष्टि परिजन परेशान