Bikaru Khushi Dubey Case:सुप्रीम कोर्ट ने ख़ुशी दुबे मामले में जारी किया नोटिस

बिकरु कांड मामले में आरोपी रहे अमर दुबे की पत्नी ख़ुशी दुबे जेल में बन्द हैं, खुशी के ज़मानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है. Khushi dubey Case Bikaru Kand vikas dubey
Khushi Dubey News:खुशी दुबे की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है।खुशी दुबे के वकील विवेक तनखा ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि हम मामले में जल्द सुनवाई चाहते हैं क्योकि ख़ुशी बीते एक साल से जेल में बंद है।इस पर कोर्ट ने कहा कि हम जल्द सुनवाई करेंगे, कोर्ट ने कहा पहले नोटिस सर्व हो जाए, उसके बाद जल्द सुनवाई की जाएगी। khushi Dubey Latest News

बता दें कि बीते साल 2-3 जुलाई की रात कानपुर के बिकरु गाँव निवासी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गाँव पहुँची पुलिस टीम के ऊपर विकास दुबे और उसके साथियों ने घेरकर फायरिंग की थी इसमें आठ पुलिसकर्मी मारे गए थे। इस कांड की गूंज पूरे देश में सुनाई दी थी। इसके बाद विकास दुबे समेत छह अपराधियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। महिलाओं समेत इस कांड में 42 आरोपितों को जेल भेजा गया। तीन आरोपितों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की गई। विकास दुबे के बाद पुलिस ने इस गिरोह का नया गैंगचार्ट तैयार कर गैंगस्टर की कार्रवाई की। वहीं कोर्ट में ज्यादातर आरोपितों की जमानत अर्जी दाखिल की गई जो खारिज हो चुकी है।