Sun Bear Standing : अरे ये भालू है या इंसान ! लोगों में छिड़ गयी बहस, देखकर आपका भी चकरा जाएगा सिर
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 01 Aug 2023 10:05 PM
- Updated 18 Oct 2023 11:20 AM
चीन के चिड़ियाघर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है.यहाँ एक भालू जो बिल्कुल हूबहू इंसानों की तरह खड़े होकर लोगों के इशारों को फॉलो कर रहा है.इसकी खाल ऐसी लग रही मानो इंसान को भालू की खाल पहनाकर खड़ा कर दिया हो.कुछ लोगों में बहस भी छिड़ी कि ये भालू की पोशाक में इंसान है.जबकि हकीकत ये है कि ये सन बियर (भालू) है.
हाइलाइट्स
चीन (China) के चिड़ियाघर में अजीबोगरीब भालू देख हो गए हैरान
भालू को समझ बैठे इंसान,इंसानों जैसे खड़े होकर कर रहा इशारे
लोगों में छिड़ी बहस,चिड़ियाघर के प्रवक्ता ने कहा ये भालू असली है इसे सन बियर कहते है
Seeing this bear like person in Chinese zoo : अभी हाल ही में जापान का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक इंसान कुत्ता बन गया.बाद में जानकारी हुई कि ये कुत्ते की पोशाक में इंसान ही है.इसने अपना शौक पूरा किया है.कुछ इसी तरह चीन के चिड़ियाघर से भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.जिसमें लोगों में तीखी बहस छिड़ी रही कि यह भालू की पोशाक में इंसान है.हालांकि जिस तरह से इस भालू के शरीर की संरचना है उससे कोई भी धोखा खा सकता है.ऐसा लगेगा कि ये भालू की पोशाक में इंसान है.जब हकीकत सामने आई तो सभी जानकर हैरान हो गए.
अजीबोगरीब भालू को देखकर लोगों का घूमा सिर
दरअसल यह वायरल वीडियो चीन के झेजियांग प्रांत में स्थित हांग्जो चिड़ियाघर का है.वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भालू अपने बाड़े में इंसानों की तरह खड़े होकर व्यवहार कर रहा है. इस भालू की खाल देखकर लोग हैरान हो गए.जिसमें लोगों का सिर चकरा गया.कुछ ने कहा कि भालू के पोशाक में इंसान है. इसे भालू की पोशाक पहना दी गई है.क्योंकि इस भालू की जो खाल है वह अजीब है.बिल्कुल पोशाक जैसी दिखाई दे रही है.जिस पर बहस छिड़ी रही.
ज़ू प्रबन्धन ने कहा ये असली भालू है इसकी शरीर की संरचना ही ऐसी है
अंत में ज़ू प्रबन्धन ने बताया कि ये भालू असली है.इसे सन बियर भालू कहते हैं.यह भालू की छोटी प्रजाति होती है.जैसा कि आप सभी को इसकी पीठ की स्किन को लेकर शक हो रहा है,हो सकता है ऐसा.. दरअसल पीठ की जो सिकुड़न दिख रही है वह इसकी शारिरिक सरंचना का हिस्सा है.सन बियर में बड़े कुत्तों का रूप दिखता है.ये अपने पिछले पैरों पर 1.3 मीटर से बहुत ज्यादा लंबा खड़े हो सकते हैं.यहां का तापमान 40 डिग्री पहुँच रहा है.गर्मी अत्यधिक है.ऐसे में यदि पोशाक किसी को पहना दिया जाए तो वह सहन नहीं कर पायेगा और उसकी मौत तक हो सकती है.
वीडियो हो रहा है तेजी से वायरल
फिलहाल चीन के चिड़ियाघर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.हर कोई अचंभित है.तरह-तरह के रियेक्शन भी आने लगे हैं. कोई भी यदि इस भालू को देखे तो उसे एक बार झटका लग सकता है,क्योंकि उसकी शरीर की संरचना ही ऐसी है.फिलहाल कोई गलतफहमी न पालिये ये एक भालू ही है जिसे सन बियर कहते हैं.