Sarkari Naukari 2022:उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में निकली बम्फर भर्ती जानें पद आवेदन औऱ चयन प्रकिया
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 06 Sep 2022 01:43 PM
- Updated 15 Mar 2023 06:23 PM
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी (sarkari naukri 2022) की तलाश में जुटे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों (Aided school college clerk bharti ) में खाली पड़े क्लर्क (बाबू) के पदों पर भर्ती की तैयारी पर कर ली गई है.19 सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
UP Aided School Clerk Bharti 2022: यूपी के सरकारी सहायता प्राप्त (एडेड विद्यालय) स्कूलों में लम्बे समय से खाली पड़े लिपिकों (School Clerk Bharti 2022) के पदों पर भर्ती की तैयारी सरकार की ओर से कर ली गई है. 19 सितंबर से इन पदों के लिए आवेदन लिए जाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
कैसे होगी भर्ती..
प्रदेश भर में क़रीब 4500 सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूल हैं. इन स्कूलों में लिपिकों के 1621 पद खाली है.शासन ने खाली पदों का ब्यौरा स्कूलों से मांगा था.जिसके बाद अब 19 सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी.चयन इंटरव्यू औऱ कम्प्यूटर टाइपिंग टेस्ट के आधार पर होगा.भर्ती उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन (UPSSSC) आयोग द्वारा की जाएगी.यहाँ एक बात औऱ उल्लेखनीय है कि इस आवेदन वही लोग कर सकते हैं जिन्होंने पीईटी की परीक्षा दी हो. पीईटी में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट से ही अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.अनुमान के मुताबिक एक पद के सापेक्ष कम से कम दस लड़को को साक्षात्कार के लिए बुलाया जा सकता है.
पहले स्कूल प्रबंधन तंत्र करता था भर्ती..
उल्लेखनीय है कि सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में होने वाली भर्ती पहले स्कूल प्रबंधन तंत्र करता था.लेकिन अब इस प्रक्रिया को समाप्त कर दिया गया है.क्योंकि प्रबंधन तंत्र के द्वारा भर्ती किए जाने में अक्सर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होता था.अब ये अधिकार शासन ने प्रबंधन तंत्र से ले लिया है.
ये भी पढ़ें- Pitru Paksha 2022: पितृ पक्ष में वर्जित कार्य-गलती से भी न करें पितृ पक्ष में ये काम
ये भी पढ़ें- Arvind Giri MlA Death News: लखीमपुर की गोला गोकर्णनाथ से भाजपा विधायक अरविंद गिरी का निधन