Rain In Winter : यूपी में शीतलहर के साथ बारिश की आशंका मौसम विभाग का क्या है ताजा अपडेट्स जानें
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 17 Jan 2023 11:12 PM
- Updated 29 Nov 2023 02:17 PM
यूपी के अधिकांश हिस्सों में पिछले दो से तीन दिनों में तेज़ धूप निकल रही है, लेकिन शीतलहर की वजह से गलन बरकरार है सुबह औऱ शाम तापमान में भारी गिरावट हो जाती है. इस बीच मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में बारिश की आशंका जताई है.
Rain In Winter : मौसम तेज़ी से करवट ले रहा है. भले ही इन दिनों दिन में तेज धूप निकल रही हो लेकिन शीतलहर के चलते गलन वाली सर्दी का सितम जारी है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते चल रहीं उत्तरी पश्चिमी बर्फीली हवाओं के कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश का ज्यादातर हिस्सा अगले कुछ दिनों अत्यधिक ठंडा रहेगा.यही वजह है कि न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आई है.
इसके साथ ही यूपी में अगले सप्ताह हल्की से मध्यम बारिश और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ ओलावृष्टि होने का अनुमान है. मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी है. मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 21 जनवरी से 25 जनवरी तक उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित कर सकता है. जिसके चलते यूपी के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.
वहीं मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी में यह भी बताया गया है कि 19 जनवरी से उत्तर भारत के राज्यों को शीतलहर से राहत रहेगी. मौसम विभाग ने बताया कि 18 जनवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा जिसके कारण उत्तर भारत को शीतलहर से छुट्टी मिलेगी.
ये भी पढ़ें- PM Kisan Samman Nidhi : इन लोगों के खातों में इस बार नहीं पहुँचेगा सम्मान निधि का पैसा
ये भी पढ़ें- Fatehpur Dr JK Umrao : बच्चे की मौत मामले में डॉक्टर जे.के. उमराव व स्टाफ़ के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा