Rain In Winter : यूपी में शीतलहर के साथ बारिश की आशंका मौसम विभाग का क्या है ताजा अपडेट्स जानें

On
यूपी के अधिकांश हिस्सों में पिछले दो से तीन दिनों में तेज़ धूप निकल रही है, लेकिन शीतलहर की वजह से गलन बरकरार है सुबह औऱ शाम तापमान में भारी गिरावट हो जाती है. इस बीच मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में बारिश की आशंका जताई है.
Rain In Winter : मौसम तेज़ी से करवट ले रहा है. भले ही इन दिनों दिन में तेज धूप निकल रही हो लेकिन शीतलहर के चलते गलन वाली सर्दी का सितम जारी है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते चल रहीं उत्तरी पश्चिमी बर्फीली हवाओं के कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश का ज्यादातर हिस्सा अगले कुछ दिनों अत्यधिक ठंडा रहेगा.यही वजह है कि न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आई है.

वहीं मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी में यह भी बताया गया है कि 19 जनवरी से उत्तर भारत के राज्यों को शीतलहर से राहत रहेगी. मौसम विभाग ने बताया कि 18 जनवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा जिसके कारण उत्तर भारत को शीतलहर से छुट्टी मिलेगी.
Tags:
Related Posts
Latest News
17 Sep 2025 23:52:13
19 सितंबर 2025 का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है. आज जहां कुछ लोगों को अचानक...