×
विज्ञापन

Plane Crash In Nepal : नेपाल में सुरक्षित नहीं है प्लेनों का चलना डरावने हैं आंकड़े पिछले दस सालों में इतने विमान क्रैश

विज्ञापन

रविवार की सुबह एक यात्रियों से भरा विमान नेपाल में क्रैश हो गया है, 4 क्रू मेम्बर सहित 72 लोग विमान में थे, किसी के बचने की उम्मीदों नहीं है अब तक 40 से ज्यादा शव बरामद किए जा चुके हैं, नेपाल का आसमान विमानों के लिए सुरक्षित नहीं है पिछले 10 सालों में दर्जन भर से ज्यादा हादसे नेपाल में हो चुके हैं.

Plane Crash In Nepal : नेपाल का आसमान विमानों के लिए सुरक्षित नहीं है ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, आंकड़े इसी ओर इशारा कर रहे हैं. पिछले 10 सालों की बात करें तो 1 दर्जन से अधिक विमान हादसों की खबर नेपाल से आ चुकी है. रविवार की सुबह काठमांडू आ रहा एक प्लेन पहाड़ी से टकराकर खाई में जा गिरा हादसे में प्लेन में सवार सभी लोगों के मारे जाने की आशंका है. प्लेन में 68 सवारियां और 4 क्रू मेंबर थे राहत बचाव कार्य शुरू है बताया जा रहा है कि अब तक 40 से ज्यादा शव बरामद हो चुके आइए जानते हैं कब कब नेपाल में प्लेन क्रैश की घटनाएं हुई हैं.

विज्ञापन
विज्ञापन

मई 2012 में नेपाल में दो अलग अलग प्लेन हादसों में 20 से ज्यादा लोग मारे गए थे, जिनमें 15 भारतीय शामिल थे.

सितंबर 2012 में ही काठमांडू से लुकला जा रहा विमान क्रैश हो गया था, इसमें सभी 19 सवारों की मौत हो गई थी.

फ़रवरी 2014 में नेपाल एयरलाइंस की फ्लाइट क्रैश हुई थी, इसमें 18 लोगों की मौत हुई थी.

जून 2015 सिंधुपालचौक में विमान क्रैश 4 लोगों की मौत हुई थी.

मई 2015 में भूकंप आने के बाद राहत बचाव कार्य में लगा अमेरिकी सेना का विमान क्रैश हो गया था, इसमें 6 अमेरिकी सैनिक सहित 13 लोगों की मौत हो गई थी.

फ़रवरी 2016 में पोखरा में विमान क्रैश हुआ इसमें 23 लोगों की मौत हुई थी.

मार्च 2018 में काठमांडू में विमान क्रैश 51 लोगों की मौत हुई थी.

सितंबर 2018 में ही गोरखा से काठमांडू जा रहा विमान क्रैश 6 लोगों की मौत

फरवरी 2019 में विमान क्रैश में 7 लोगों की मौत

अप्रैल 2019 में लुकला एयरपोर्ट पर विमान क्रैश 3 लोगों की मौत

मई 2022 में विमान हादसे में 22 लोगों की मौत

ये भी पढ़ें- Nepal Plane Crash News : मकर संक्रांति पर बहुत बड़ा हादसा 72 लोगों को लेकर जा रहा प्लेन क्रैश

ये भी पढ़ें- Vande Bharat New Train : देश को आज मिली आठवीं वंदे भारत ट्रेन की सौगात पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।