Petrol Diesel Price Today : कच्चे तेल के दामों में लगातार गिरावट फिर भी क्यों कम नहीं हो रहे पेट्रोल डीजल के रेट
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 18 Dec 2022 11:18 AM
- Updated 12 Apr 2023 03:44 AM
Petrol Diesel Price Today अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दामों में लगातार गिरावट देखी जा रही है, बावजूद इसके भारत में पेट्रोल डीजल के दामों में कमी नहीं हो रही है.आइए जानते हैं क्या कारण हैं, औऱ आज पेट्रोल डीजल के रेट क्या हैं.
Petrol Diesel Price Today : कच्चे तेल के दामों में लगातार गिरावट जारी है. बावजूद इसके भारत में पेट्रोल डीजल के दामों में कमी नहीं हो रही है. कच्चे तेल में रिकार्ड गिरावट आने के चलते कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही पेट्रोल डीजल के रेट भी कम होंगें.लेकिन अब तक ऐसा हुआ नहीं है.दोनों के दाम उसी तरह बने हुए हैं.आज 18 दिसम्बर की बात करें तो कच्चे तेल की कीमतें 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे हैं.
आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले कई दिनों से क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट जारी है. फिलहाल डब्ल्यूटीआई क्रूड 74 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल के करीब है.कच्चे तेल की कीमतें जुलाई, 2008 के बाद इस साल मार्च में 140 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई थीं.उसके बाद से 46 फीसदी गिरावट के साथ यह इस साल सबसे निचले स्तर 76 डॉलर प्रति बैरल के करीब हैं.
कच्चे तेल को लीटर और रुपये के हिसाब से अनुमान लगाएं तो कीमत 9 महीने में 33 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा घटनी चाहिए.इसके बाद भी देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को नहीं मिली है.
आज देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीजल के रेट की बात करें तो फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर है तो डीजल 89.62 रुपये लीटर के हिसाब से बिक रहा है.वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है.उधर चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें- Fatehpur News : फतेहपुर में अपहरण के बाद छात्र की हत्या, बोरी में मिला शव आठ दिन पहले गायब हुआ था
ये भी पढ़ें- Murder In Love : लड़की की हत्या कर थाने पहुँचा प्रेमी, बोला पंचायत सहायक बनने के बाद बात कम करती थी