Crude Oil Price:कच्चे तेल की कीमतों में भारी उछाल जानें यहाँ कितना बढ़ जाएगा पेट्रोल डीजल का रेट
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 03 Mar 2022 01:35 PM
- Updated 07 Aug 2023 03:54 AM
कच्चे तेल की कीमतों में वैसे ही बढ़ोतरी हो रही थी.अब रूस यूक्रेन युद्ध के चलते औऱ तेज़ी हो गई है.अंर्तराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल के दाम 110 डॉलर प्रति बैरल के पार हो गए हैं. Petrol Desial Price In UP After UP Election 2022
Crude Oil Rate:अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी जारी है.रूस यूक्रेन के मध्य जारी हुए युद्ध का असर पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है.कच्चे तेल की कीमतें उछलकर 110 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुँच गई है.
अगले हफ्ते से बढ़ जाएंगे दाम..
उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यो में हो रहे विधानसभा चुनाव के चलते पेट्रोल डीजल की कीमतें रुकी हुई हैं.लेकिन सात मार्च को यूपी में अंतिम चरण का चुनाव होने के बाद पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ना तय माना जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पेट्रोलियम योजना एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ ने कहा कि भारत जो कच्चा तेल खरीदता है, उसके दाम 2 मार्च, 2022 को बढ़कर 110 डॉलर प्रति बैरल से अधिक हो गए.यह कीमत अगस्त, 2014 के बाद सबसे ज्यादा है.पिछले साल नवंबर की शुरुआत में कच्चे तेल की औसत कीमत 81.5 डॉलर प्रति बैरल थी. इस तरह, तीन महीने में दाम करीब 29 डॉलर बढ़ गए हैं.जिसके चलते चुनाव बाद 09 रुपये प्रति लीटर तक दाम बढ़ सकते हैं. बता दें कि चुनाव के चलते तेल कंपनियां ने 118 दिनों से देश में पेट्रोल डीजल की कीमतें नहीं बढ़ाई हैं. Petrol Diesel Price News
जेपी मॉर्गन ने कहा, कच्चे तेल में तेजी से सरकारी रिफाइनरी कंपनियों इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम को पेट्रोल-डीजल पर 5.70 रुपये प्रति लीटर घाटा हो रहा है.ऐसे में विधानसभा चुनावों के समाप्त होने के बाद तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल की कीमतें दैनिक आधार पर बढ़ा सकती हैं.
ये भी पढ़ें- Karan Johar इस बॉलीवुड एक्टर की बेटी को करने जा रहें हैं लांच फ़िल्म Bedhadak का पोस्टर वायरल
ये भी पढ़ें- Rubina Dilaik Latest Photos:रुबीना दिलैक का अप्शरा वाला बोल्ड लुक देख फैन्स चकरा गए