×
विज्ञापन

Asia Cup 2023 Pak Vs SL: पाकिस्तान के लिए फंस सकता है फ़ाइनल का पेंच ! बारिश हुई तो फाइनल में कौन खेलेगा टीम इंडिया के साथ

विज्ञापन

Asia Cup 2023 Pak Vs SL: भारत जबरदस्त रन रेट के साथ एशिया कप के फाइनल में जगह बना चुका है. अब फाइनल का पेंच पाकिस्तान के लिए फंस सकता है. दरअसल कल पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच होना है. श्रीलंका का रन रेट पाकिस्तान से बेहतर है. यदि कल मैच में बारिश हुई और मैच नहीं हुआ, तो रन रेट के आधार पर श्रीलंका फाइनल में खेलेगा, अगर बारिश नहीं हुई तब पाकिस्तान को यह मुकाबला हर कीमत पर जीतना होगा. तभी वह फाइनल में पहुंच सकता है.

हाइलाइट्स

पाकिस्तान का फ़ाइनल में पहुँचने को लेकर फंस सकता है पेंच

कल पाकिस्तान और श्रीलंका का अहम मुकाबला जो जीता फाइनल में
बारिश ने डाला खलल रद्द हुआ मैच तो श्रीलंका रन रेट में मार लेगी बाजी

who will play the final Pakistan or SriLanka: पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों टीमों के लिए कल होने वाला मुकाबला करो या मरो वाला है. जो जीता वह सीधे फाइनल में भारत से भिड़ेगा. हालांकि कुछ चीज़ें ऐसी है जिसे समझना आवश्यक है. पाकिस्तान के लिए केवल जीत ही उसे फाइनल में पहुंचा सकती है. यदि बारिश हुई तो पाकिस्तान के लिए पेंच फंस सकता है. 

विज्ञापन
विज्ञापन

कल पाकिस्तान और श्रीलंका का मुकाबला,बारिश हुई तो पाकिस्तान के लिए खतरा

भारत एशिया कप के फाइनल का टिकट कटा चुका है. अब बारी है पाकिस्तान और श्रीलंका की दोनों में जो जीतेगा वह भारत से फाइनल में भिड़ेगा. कल होने वाले मुकाबले के लिए पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों ही टीम तैयार है. यदि बारिश ने मैच में खलल डाला और मैच रद्द हुआ, फिर पेंच पाकिस्तान पर फंस सकता है. मैच हुआ तो पाकिस्तान को जीतना होगा. बारिश से पेंच इस वजह से फंस सकता है क्योंकि श्रीलंका का नेंट रन रेट पाकिस्तान से बेहतर है. 

श्रीलंका का रन रेट पाकिस्तान से बेहतर

पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों के लिए कल का मैच करो या मरो वाला है. बारिश कोलंबो में प्रभाव डाल रही है. इस मैच में रिजर्व डे भी नहीं है. इसकी वजह से मैच नहीं हुआ तो पाकिस्तान के लिए मुसीबत आ सकती है. क्योंकि श्रीलंका का रन रेट पाकिस्तान से बेहतर है. भारत ने पाकिस्तान को बड़े अंतर 228 रन से हराया जिसके बाद उसका रन रेट एकदम से नीचे गिर गया. 

पाकिस्तान चाहेगी बारिश न हो

पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों के ही 2-2 अंक है. फाइनल के लिए दोनों को ही कल का मैच जीतना होगा. अब कौन जीतेगा यह तो कल पता चलेगा. बारिश ने मजा बिगाड़ा तो श्रीलंका को फायदा होगा. श्रीलंका का नेट रन रेट -0.200 का है. वहीं पाकिस्तान का नेट रन रेट -1.892 का है. यानी श्रीलंका मैच जीती तब भी फाइनल में और मैच बारिश की भेंट चढ़ा तब भी फाइनल में पहुंच जाएगा. ऐसे में पाकिस्तान चाहेगी की कल बारिश न हो.

 

विज्ञापन
विज्ञापन

ये भी पढ़ें- England Yoga Mass Killing: फर्श पर लेटकर चल रही थी योग क्लास ! खिड़की से झांकने वाले लोगों ने समझा सामूहिक हत्या

ये भी पढ़ें- UPSSSC Forest Guard Bharti 2023: बारहवीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका ! वन रक्षक व वन्यजीव रक्षक के 709 पदों पर निकली भर्तियां

ये भी पढ़ें- Sp Mla Irfan Solanki : सुप्रीम कोर्ट से सपा विधायक इरफान सोलंकी को बड़ा झटका! फर्जी आधार कार्ड हवाई यात्रा मामले में जमानत याचिका की खारिज


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।