Niti Aayog Health Index Report:नीति आयोग के हेल्थ इंडेक्स में सबसे नीचे यूपी विपक्ष ने किया वार
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 28 Dec 2021 10:33 AM
- Updated 24 Oct 2023 08:12 PM
नीति आयोग की हेल्थ इंडेक्स रिपोर्ट में यूपी सबसे निचले पायदान में आया है.यह रिपोर्ट आने के बाद विपक्षी दल योगी सरकार पर हमलावर हो गए हैं.पढ़ें यह रिपोर्ट.Niti Aayog Health Index Report UP
Niti Aayog Health Index Report:नीति आयोग की हेल्थ इंडेक्स रिपोर्ट आने के बाद राजनीति तेज हो गई है.हेल्थ इंडेक्स में यूपी सबसे नीचे पायदान पर है, जबकि पहले स्थान पर केरल है.इस रिपोर्ट के सामने आने बाद विपक्ष ने योगी सरकार पर हमला बोला है. Niti Aayog Health Index UP Report
समाजवादी पार्टी के मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि-"नीति आयोग के ‘हेल्थ इंडेक्स’ में स्वास्थ्य और चिकित्सा के मामले में यूपी सबसे नीचे! ये है उप्र की भाजपा सरकार की सच्ची रिपोर्ट। दुनियाभर में झूठे विज्ञापन छपवाकर सच्चाई बदली नहीं जा सकती। यूपी की सेहत ख़राब करनेवालों को जनता बाइस में जवाब देगी।
यूपी कहे आज का
नहीं चाहिए भाजपा" Health Index UP News
दरअसल, नीति आयोग ने सोमवार को हेल्थ इंडेक्स रिपोर्ट जारी की. कई स्वास्थ्य पैमानों पर इस रिपोर्ट को तैयार किया गया है. इसमें केरल को सबसे ज्यादा 82.20 स्कोर मिला है और वो पहले नंबर पर है. Niti Aayog Health Report
वहीं, इस इंडेक्स में सबसे कम 30.57 स्कोर उत्तर प्रदेश का रहा. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद सरकार की किरकिरी शुरू हो गई. हालांकि, देर शाम नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत सामने आए और उन्होंने यूपी की तारीफ की.Health Index UP News
न्यूज एजेंसी से बात करते हुए अमिताभ कांत ने कहा, 'बड़े राज्य, छोटे राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की अलग-अलग रैंकिंग होती है. जो बड़े राज्य हैं, उनमें सबसे ज्यादा इम्प्रूवमेंट और अच्छा काम उत्तर प्रदेश में हुआ है. क्योंकि उत्तर प्रदेश काफी नीचे था और उसने काफी जंप लगाई है. और डेल्टा जिसको हम इम्प्रूव्ड रैंकिंग कहते हैं, उसमें यूपी नंबर 1 पर है. असम नंबर 2 पर और तेलंगाना नंबर 3 पर है.'
ये भी पढ़ें- PM Modi In Kanpur:आज कानपुर में रहेंगे पीएम मोदी करेंगें मेट्रो का लोकार्पण जानें पूरा कार्यक्रम
ये भी पढ़ें- Uttar Pradesh Mausam:यूपी में बिगड़ा मौसम का मिज़ाज इन जिलों में बारिश के साथ ओले की संभावना