Farmers Protest Black Day: किसानों का काला दिवस.राकेश टिकैत ने कहा सरकार पर दवा का ट्रायल चल रहा है।
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 26 May 2021 02:19 PM
- Updated 26 Mar 2023 07:24 AM
किसान आंदोलन के 6 माह पूरे होने पर आज किसानों ने इसे काला दिवस के रूप में मना रहे हैं। गाजीपुर सिंधु टिकडी सहित गाजियाबाद बॉर्डर पर किसानों ने काला झंडा काले कपड़े पहन कर लगातार प्रदर्शन कर करते हुए पुतला दहन किया। पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट (Farmers Protect Black Day Live Updates Kisan Andolan Rakesh Tikait Latest Hindi News)
Farmers Black Day Kisan Andolan News: कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों को आंदोलन करते हुए बुधवार को 6 माह का समय पूरा हो गया है जिसको लेकर किसानों ने इसे काला दिवस(Farmers Black Day) के रूप में मनाने का फैसला लिया है बुधवार की सुबह से ही किसानों ने काले कपड़े काले झंडे और काली पगड़ी पहन कर कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। कई जगह पुतला भी दहन किया गया है जिसको लेकर प्रशासन सख्त है। बताया जा रहा है कि गाजीपुर बॉर्डर में किसानों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई है। (Farmers Protect Black Day Live Updates Kisan Andolan Rakesh Tikait Latest Hindi News)
किसान आंदोलन के बीच हरियाणा में संपत्ति वसूली विधेयक को पर मोहर लग गई है इसके तहत आंदोलनकारियों या उपद्रव करने वाले से अगर सरकारी संपत्ति नष्ट होती है तो उनसे वसूली की जाएगी। राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम लोग आज काला दिवस के रूप में मना रहे है। आंदोलन करते हुए हम किसानों को 180 दिन यानी 6 माह का समय व्यतीत हो गया है। इसलिए हम काला दिवस के रूप में इसे मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम लोग बीमार सरकार पर दवा का ट्रायल कर रहे हैं कि आख़िर किस दवा से सरकार ठीक होगी। आपको बतादें कि किसानों की ओर से सरकार से एक बार फिर वार्ता की बात कही गई है। (Farmers Protect Black Day Live Updates Kisan Andolan Rakesh Tikait Latest Hindi News)
ये भी पढ़ें- Kisan Andolan:किसान आंदोलन ने फ़िर पकड़ी रफ़्तार, यूपी औऱ हरियाणा से भारी मात्रा में दिल्ली पहुँच रहे किसान
ये भी पढ़ें- पत्रकार मनदीप पुनिया को मिली जमानत किसान आंदोलन की कवरेज़ के दौरान हुई थी गिरफ्तारी