Murder In Kisan Andolan:सिंघु बॉर्डर पर बेरहमी से क़त्ल हाँथ पैर काट शव किसान आंदोलन मंच के पास लटकाया
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 15 Oct 2021 11:07 AM
- Updated 24 May 2023 05:56 PM
किसान आंदोलन के प्रमुख स्थल सिंघु बॉर्डर से शुक्रवार सुबह बेहद खौफनाक तस्वीरें सामने आई हैं.एक व्यक्ति की लाश किसान आंदोलन मंच के पास लटकी हुई मिली.एक हाँथ औऱ पैर काटकर शव लटकाया गया था. Singhu Border Murder Latest News murder In kisan andolan
Murder In Kisan Andolan Singhu Border:शुक्रवार सुबह किसान आंदोलन के प्रमुख स्थलों में से एक सिंघु बॉर्डर से बेहद खौफनाक औऱ डरावनी तस्वीरें सामने आई हैं.यहाँ एक व्यक्ति का बेरहमी से क़त्ल करने के बाद शव को आंदोलन स्थल के मंच के पास ही बैरिकेडिंग से लटका दिया गया.इतना ही नहीं घटना की भयावहता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि शव का एक हाँथ कलाई से काटा गया है.और एक पैर घुटनों से काट दिया गया है.कटे हुए अंगों को भी शव के पास लटका दिया गया है.घटना शुक्रवार भोर पहर क़रीब 4:30 से 5 बजे के बीच की है. Murder In Kisan Andolan Singhu Border Latest News
जानकारी के अनुसार, सिंघु बॉर्डर पर कुंडली एरिया में कथित तौर पर निहंगों द्वारा युवक की पीट-पीट कर हत्या की गई है.इतना ही नहीं हत्या के बाद मृतक का एक हाथ भी काट दिया गया.कहा जा रहा है कि निहंगों ने गुरु ग्रंथ साहिब से छेड़छाड़ के आरोप पर उस युवक की हत्या की है.युवक की बेरहमी से हुई हत्या की घटना से सनसनी फैल गई है. Singhu border murder
सोनीपत के डीएसपी हंसराज ने बताया कि शुक्रवार सुबह 5 बजे थाना कुंडली में सूचना मिली कि जो किसान आंदोलन चल रहा है उसकी स्टेज के पास एक व्यक्ति के हाथ-पैर काटकर मृत लटकाया हुआ है.पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की.यह हत्या किसने की फिलहाल इस बारे में कुछ पता नहीं चल सका है.इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है.डीएसपी ने कहा कि वायरल वीडियो जांच का विषय है और इसे लेकर अलग-अलग तरह की अफवाहें चल रही हैं. Murder In Kisan AndolanSinghu Border
ये भी पढ़ें- Farmers Protest Black Day: किसानों का काला दिवस.राकेश टिकैत ने कहा सरकार पर दवा का ट्रायल चल रहा है।