×
विज्ञापन

वैधानिक चेतावनी: यह खबर पढ़कर आप विचलित हो सकते हैं Muraina Dead Body News

विज्ञापन

जैसा कि हमने आपको खबर की हेडिंग में ही बता दिया है कि यह ख़बर पढ़कर आप विचलित हो सकते हैं.दरअसल मध्यप्रदेश के मुरैना से आई एक तस्वीर ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं. Muraina News Eight years old boy sit with brother dead body

Morena News: हर साल पूरे देश में हज़ारों अरबों का सरकारी बजट स्वास्थ्य व्यवस्था पर खर्च होता है. लेकिन आए दिन सरकारी व्यवस्था की भेंट चढ़ते गरीब, मजलूमों की खबरें मीडिया में आती रहती हैं. लेकिन दोषियों पर कार्रवाई के नाम पर होता है केवल दिखावा.

ताज़ा मामला भले ही मध्यप्रदेश जिले का हो लेकिन यूपी, बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़ आदि प्रदेशों से ऐसी शर्मसार करने वाली खबरें लगातार आती रहती हैं. आइए जानते हैं मध्यप्रदेश के मुरैना में हुई घटना क्या है जिसके चलते हमको अपनी ख़बर की हेडिंग में ही वैधानिक चेतावनी लिखनी पड़ी. Morena Dead Body Viral Video

क्या है पूरा मामला..

मामला मुरैना जिले के अंबाह के बड़फरा गांव का है. यहां के रहने वाले पूजाराम जाटव के दो साल के बेटे राजा की तबीयत बिगड़ गई थी. पूजाराम उसे अपने आठ साल के बेटे गुलशन के साथ लेकर अंबाह के अस्पताल पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने राजा को देखा तो उसकी स्थिति गंभीर देख मुरैना के जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

जिला अस्पताल में जब डॉक्टरों ने बच्चे का इलाज किया तो पता चला कि उसके पेट में पानी भर गया है. थोड़ी ही देर बाद राजा की मौत भी हो गई. इसके बाद पिता के होश उड़ गए. उसने कुछ देर बाद जब अस्पताल प्रबंधन से शव ले जाने के लिए एंबुलेंस मांगी तो उन्होंने उसे मना कर दिया और कहा कि बाहर से कोई गाड़ी किराये पर ले लो.

पिता पूजाराम ने वह भी कोशिश की लेकिन, गाड़ी वाले किराया ज्यादा मांग रहे थे. आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते वह किराया नहीं दे सके. इसके बाद वे छोटे बेटे गुलशन और राजा का शव लेकर अस्पताल से बाहर आ गए.

अस्पताल के बाहर आने के बाद पूजाराम बेटे का शव गुलशन की गोद में रखकर सस्ती गाड़ी का इंतजाम करने चले गए. गुलशन सड़क किनारे भाई का शव लिए बैठा रहा. इसके बाद वहां जिस-जिस की नजर पड़ी वह हैरान हो गया.लोगों ने बच्चे का वीडियो बनाना शुरू कर दिया.यह दृश्य देख लोगों का कलेजा फट गया.

सरकारी बदइंतजामी पर लोगों ने थूका.इस बीच कोतवाली के टीआई योगेन्द्र सिंह जादौन ने जब ये देखा तो तुरंत जिला अस्पताल से एंबुलेंस की व्यवस्था कराई और पूजाराम की आर्थिक मदद की.

डीएम ने लिया एक्शन..

बच्चे का शव लिए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद डीएम मुरैना ने सख्त एक्शन लेते हुए जिला अस्पताल के चार डॉक्टरों को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है.

ये भी पढ़ें- Kanpur Double Murder:बेटी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर काटा था माँ बाप का गला फतेहपुर का रहने वाला है प्रेमी.भाई से भी थे सम्बन्ध

ये भी पढ़ें- Fatehpur Doctor Viral Video: फतेहपुर में सदर अस्पताल के डॉक्टर ने दी तीमारदार को जूतों से मारने की धमकी.डिप्टी सीएम ने दिए कठोर कार्रवाई के आदेश


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।