Katrina kaif vicky kaushal shadi:कटरीना कैफ़ औऱ विक्की कौशल की शादी को लेकर फैंस बेकरार आइए जानते हैं पूरा प्लान
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 06 Dec 2021 02:15 PM
- Updated 03 Nov 2023 08:36 PM
बॉलीवुड की सफ़ल औऱ खूबसूरत एक्ट्रेस कटरीना कैफ़ एक्टर विक्की कौशल के साथ शादी करने जा रहीं हैं.कहा जा रहा है शादी का फंक्शन 7 दिसम्बर से लेकर 10 दिसम्बर तक चलेगा.इस पूरे समारोह का आयोजन राजस्थान के एक होटल में किया गया है. Katrina Kaif Vicky Kaushal shadi News
Katrina Kaif Vicky Kaushal Shadi Latest News: 2021 के आखिरी महीने में होने जा रही बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ़ की शादी साल की सबसे बड़ी औऱ चर्चित शादी मानी जा रही है. कटरीना बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल के शादी के बंधन में बंधने जा रही है.हालांकि अभी तक कटरीना, विक्की या उनके परिवार की तरफ़ से शादी को लेकर किसी भी तरह का कोई बयान नहीं दिया गया है.Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding News
लेकिन दोनों की शादी की चर्चा अब पूरे देश में आम हो चुकी है. इतना सब प्राइवेट रखने के बावजूद मीडिया रिपोट्स में बताया जा रहा है कि शादी 9 दिसम्बर को होगी इसके पहले प्री वेडिंग फंक्शन 7 दिसम्बर से शुरू हो जाएंगे. इस शादी समारोह का आयोजन राजस्थान के एक होटल से हो रहा है.Katrina Kaif Ki Shadi
सोमवार को कटरीना औऱ विक्की का परिवार राजस्थान के लिए निकल गया है. ऐसी भी चर्चा है कि कटरीना औऱ विक्की ने अपनी शादी को इतना निजी रखना चाह रहे हैं कि शादी में शामिल हो रहे मेहमानों को किसी भी तरह के वीडियो फ़ोटो बनाने औऱ उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करने की मनाही की गई है. Katrina Vicky Shadi
हालांकि इन दिनों कटरीना औऱ विक्की के घर के बाहर पैपराजी (फोटोग्राफर) की भारी भीड़ इकट्ठा रहती है. हर छोटी बड़ी गतिविधियों को फोटोग्राफर अपने कैमरों में कैद कर रहे हैं.Katrina Vicky Wedding Latest News
ये भी पढ़ें- Wasim Rizvi Hindu :वसीम रिज़वी ने पूरे विधि विधान से अपनाया हिन्दू धर्म अब होगा ये नाम
ये भी पढ़ें- Omicron Cases In India:दिल्ली तक पहुँचा कोरोना का ओमिक्रोन वैरिएंट यूपी में ख़तरा बढ़ा