Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

Kashmiri Kahwa Benefits In Hindi: 'कश्मीरी कहवा' चाय के हैं अनगिनत करिश्माई फायदे ! G-20 Summit में मेहमानों ने चखा इसका स्वाद, जान लेंगे तो आज से ही कर देंगे शुरू

Kashmiri Kahwa Benefits: सुबह की शुरुआत चाय से न हो तो लगता है कि कुछ किया ही नहीं. अब कई तरह की चाय बाजार में आ गयी हैं. इनमें से एक पेय पदार्थ कश्मीरी कहवा है. जिसे चाय कहें तो गलत नहीं होगा. इसके सेवन से कुछ दिनो में ही शरीर में करिश्माई फायदे सामने आते हैं. खास तौर पर कश्मीरी कहवा का प्रयोग ठंड के मौसम में ज्यादा किया जाता है. हाल ही में हुए नई दिल्ली में जी-20 सम्मेलन में विदेशी मेहमानों को डिनर के दौरान पेय पदार्थ के रूप में कश्मीरी कहवा भी दिया गया था. यह कई मसालों से मिलकर बनती है.

Kashmiri Kahwa Benefits In Hindi: 'कश्मीरी कहवा' चाय के हैं अनगिनत करिश्माई फायदे ! G-20 Summit में मेहमानों ने चखा इसका स्वाद, जान लेंगे तो आज से ही कर देंगे शुरू
कश्मीरी कहवा चाय के क्या हैं लाभ : फोटो साभार गूगल
ADVERTISEMENT

हाईलाइट्स

  • कश्मीरी कहवा को दिनचर्या में करें शामिल, देखिए शरीर में अनेक फायदे
  • कई मसालों से मिलकर बनता है कहवा, जी 20 सम्मेलन में विदेशी मेहमानों को दिया गया था कहवा
  • कश्मीरी कहवा का सेवन करने से वेट लूज़, इम्यूनिटी बढ़ाना, हार्ट दुरुस्त,तनाव से मुक्ति, चेहरे पर चमक जै

Kashmiri Kahwa Many Benefits In The Body : शरीर को स्वस्थ रखने के लिए इंसान बहुत कुछ करना चाहता है. समय का अभाव होने के चलते वह शरीर पर ध्यान नहीं दे पा रहा. कुछ ऐसे पेय पदार्थ हैं जिनके सेवन से आप टेंशन मुक्त होकर खुद को स्वस्थ रख कार्य कर सकते है. यदि आप चाय पीने के शौकीन है तो यह खबर आपके लिए है. यदि आपको चाय पीनी है तो कश्मीरी कहवा पीजिए.

हो सकता है आपने यह नाम न सुना हो, लेकिन इसके सेवन से बड़े लाभकारी फायदे हैं. हाल ही में जी-20 सम्मेलन के दौरान भी विदेशी मेहमानों को कश्मीरी कहवा दिया गया था. पर इसका प्रयोग ज्यादातर लोग ठंड के मौसम में करते है, चलिए कश्मीरी कहवा में गुणों से भरपूर लाभकारी फायदों के बारे में आपको बताते हैं.

पीजिए कश्मीरी कहवा फिर देखिए चमत्कार

मानव शरीर को किस तरह का पेय पदार्थ लेना चाहिए. हम सभी की सुबह चाय के साथ शुरू होती है. चाय न हो तो फीका सा दिन लगता है. कहते हैं सुबह की चाय पीने से माइंड फ्रेश हो जाता है. ये बात तो हो गयी इस चाय की. अब इस चाय के गुणों और लाभ को जानेंगे तो शायद दूध वाली चाय को भूल जाएं. आजकल कई तरह की चाय लोग अपनी दिनचर्या में शामिल करते हैं. पिछले कुछ सालों से एक पेय पदार्थ प्रचलन में है. जिसे कश्मीरी कहवा कहा जाता है. इसके बहुत सारे फायदे हैं. यह कहवा काढ़ा के रूप में भी कार्य करता है. यह कई मसाले से मिलकर बना होता है. इसमें केसर, इलायची, लौंग शहद और दालचीनी शामिल है.

Read More: Weight Loss Tips Natural In Hindi: वजन कम करने के 10 असरदार टिप्स जिनके प्रयोग से ऐसे पिघल जाएगा आपका फैट

इसके सेवन से ही शरीर में जाने कितने फायदे 

वैसे अक्सर कश्मीरी कहवा का प्रयोग लोग ठंड के मौसम में करते हैं. दिन में एक बार यानी सुबह के समय यदि कश्मीरी कहवा का सेवन करें तो अच्छे परिणाम सामने आते हैं. सेवन करने से शरीर के अंदर कई पनप रही बीमारियां खत्म हो जाती है. कश्मीरी कहवा के लाभकारी गुणों की बात करें तो सबसे पहली चीज़ इससे एक तो पाचन क्रिया दुरूस्त रहती है, पेट साफ रहता है, इम्यूनिटी यानी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. शरीर के बेड टॉक्सिंस को यह बाहर निकलने में काफी मदद करता है, और संक्रमण से लड़ने में भी काफी सहायक साबित होता है, इसके सेवन से ही लोगों को सर्दी ,जुकाम, खांसी से काफी लाभ मिलता है.

फैट घटाने व तनाव से मिलती है मुक्ति, जी-20 सम्मेलन में भी विदेशी मेहमानों को दिया गया था कश्मीरी कहवा

जिन लोगों का फैट बढ़ा हुआ है. उनका वजन घटाने में भी काफी मदद करता है. बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल को कम करने में सहायक,  ब्लड प्रेशर को भी नियंत्रित करता है. डेड स्किन सेल्स होती है उनको भी नष्ट करता है. इसके सेवन करने से चेहरे पर एक अच्छी चमक भी आती है. इतना ही नहीं जिन लोगों को तनाव या एंजाइटी बनी रहती है. उन्हें तो अवश्य इसका सेवन करना चाहिए. हार्ट को दुरुस्त रखता है. हाल ही में नई दिल्ली में हुए जी 20 सम्मेलन में विदेशी मेहमानों को डिनर के साथ कश्मीरी कहवा भी दिया गया था. अब आप समझ गए होंगे इसके कितने लाभकारी गुण हैं. इसका प्रयोग आप सुबह या फिर डिनर के बाद भी कर सकते हैं.

कश्मीरी कहवा में इन मसालों का प्रयोग

कश्मीरी ग्रीन टी पत्तियां 2 चम्मच

केसर के स्ट्रैंड 6 से 10 

इलाइची एक

छोटी दालचीनी 

लौंग एक कुटा हुआ 

शहद एक चम्मच

बादाम एक चम्मच चोप किये

घर पर इस तरह से बनाएं (kashmiri Kahwa Benefits)

कश्मीरी कहवा बनाने के लिए सबसे पहले आप केसर के स्ट्रैंड को एक बाउल पानी में डाल कर एक साइड रख दें. फिर एक पैन में पानी को उबाल लें और उसमें दालचीनी, इलाइची, शहद व लौंग डालें. 3 से 4 मिनट तक मध्यम फ्लेम पर चला लें. आग धीमा कर इसमें कश्मीरी ग्रीन टी पत्तियां मिलाएं और इसे 2 या 3 मिनट तक पकने दें, बीच बीच में इसे हिलाते भी रहें. अब इस चाय को छन्नी से छान लें.

फिर जो मिश्रण है उसे अलग बर्तन में निकालें और इसमें केसर का पानी और बादाम मिला दें. सबको अच्छे से मिला लें. एक मिनट के लिए धीमे आग पर इसे चलाते रहें और लगातार मिश्रण को चलाते रहें. इसतरह अब आपकी कश्मीरी कहवा तैयार हो जाएगी. फिर लीजिए चुस्कियां और देखिए फर्क.

ADVERTISEMENT

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

आज का राशिफल 6 जुलाई 2025: रविवार को इन 4 राशियों की चमकेगी किस्मत, मिलेगी बड़ी खुशखबरी आज का राशिफल 6 जुलाई 2025: रविवार को इन 4 राशियों की चमकेगी किस्मत, मिलेगी बड़ी खुशखबरी
रविवार, 6 जुलाई 2025 को ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति कई राशियों के लिए शुभ संकेत दे रही है. खासतौर पर सिंह,...
Fatehpur News: फतेहपुर में समाधान दिवस पर पेट्रोल लेकर पहुंचा युवक ! 35 साल से जमीन पर कब्जा, नहीं मिला इंसाफ
PNB Scam Nirav Modi: नीरव मोदी का भाई निहाल मोदी अमेरिका में गिरफ्तार, 13 हजार करोड़ के घोटाले में है आरोपी
Gold Silver Rate Today 5 July: आज सोने चांदी के भाव में कितनी हुई बढ़त ! जानिए गोल्ड और सिल्वर ताज़ा रेट
UP Jal Nigam News: 6 महीने से वेतन-पेंशन से वंचित जल निगम कर्मियों ने बांधी काली पट्टी, फतेहपुर समेत पूरे यूपी में मौन प्रदर्शन
UP School Merger News: फतेहपुर में गुलाबी गैंग का हल्ला बोल, 5000 स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ बांधी काली पट्टी
Fatehpur News Today: फतेहपुर में नवागत DPO दीप्ति त्रिपाठी ने संभाला कार्यभार, सभी सीडीपीओ को सौंपीं जिम्मेदारियां

Follow Us