×
विज्ञापन

Indian Railways : रेलवे 262 करोड़ खर्च करके इस स्टेशन को बनाया World Class Railway Station

विज्ञापन

भारतीय रेलवे धीरे धीरे अपने स्टेशनों को हाईटेक करने की दिशा में बढ़ रहा है. रेलवे स्टेशन पुनर्विकास योजना के तहत रेलवे ने फरीदाबाद रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने का फैसला किया है.इसके लिए 262 करोड़ रुपए की धनराशि भी स्वीकृति हो गई है. Faridabad Railway Station World Class Railway Station

Indian Railway News : भारत के रेलवे स्टेशन भी अब अमेरिका आदि देशों के हाईटेक रेलवे स्टेशनों की तरह दिखने लगेंगे.भारतीय रेलवे ने इस दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं.

वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन ( World Class Railway Station In India ) बनाने का काम पहले मेट्रो शहरों से शुरू होगा.फरीदाबाद रेलवे स्टेशन ( Faridabad Railway Station )का विकास वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन की तरह होने जा रहा है. रेलवे स्टेशन पुनर्विकास योजना के तहत इसका काम जल्द ही शुरू होगा. इसके लिए 262 करोड़ रुपए की धनराशि रेलवे ने मंजूर की है.

विज्ञापन
विज्ञापन

क्या क्या होंगी सुविधाएं..

फरीदाबाद रेलवे स्टेशन जब बनकर तैयार होगा उसमें कई तरह सुविधाएं बढ़ जाएंगीं. रेलवे स्टेशन का पूरा काया कल्प हो जाएगा. स्टेशन को पूरी तरह से एयरपोर्ट की तरह विकसित किया जाएगा.आधुनिक इंजीनियरिंग की तर्ज पर स्‍टेशन के दोनों ओर आइकॉनिक भवन बनाए जाएंगे. High-tech Railway Station In India

स्टेशन पर इंट्री औऱ एग्जिट के दो अलग अलग पॉइंट होंगें जैसे एयरपोर्ट में होते हैं.स्टेशन के दोनों तरफ़ मल्टी लेवल कार पार्किंग की सुविधा भी होगी. स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग को भी रिनोवेट करके स्मार्ट और ग्रीन बिल्डिंग के तौर पर तब्दील किया जाएगा. World Class Railway Station India

हाईटेक वेटिंग हाल, प्लेटफार्म पर फ़ूड कोर्ट, 72 मीटर चौड़ा स्थान स्टेशन के दोनों तरफ़, 12 मीटर चौड़े दो फुटओवर ब्रिज भी बनेंगे. Indian railway News

ये भी पढ़ें- Indian Railway News : एक दूसरे से दूर पति पत्नी को नजदीक लाएगा रेलवे आदेश जारी

ये भी पढ़ें- Indian Railways News.यात्रियों को झटका अब यहाँ नहीं रुकेंगीं Express Train जान लें कंही आपका स्टेशन तो नहीं


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।