Indian Railways News.यात्रियों को झटका अब यहाँ नहीं रुकेंगीं Express Train जान लें कंही आपका स्टेशन तो नहीं
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 07 Sep 2022 02:41 PM
- Updated 23 Nov 2023 12:33 PM
भारतीय रेलवे (Indian Railways News) के एक फैसले से हजारों यात्रियों को झटका लगा है. दरअसल रेलवे ने प्रतिदिन 15 हज़ार से कम कमाई वाले रेलवे स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों (Express Train Stoppage Rule) को न रोकने का फ़ैसला किया है.
Indian Railways News In Hindi: मौजूदा दौर में सरकारी सुविधाएं भी व्यावसायिक हैं.सरकारी विभाग भी अब यह सोचने लगे हैं कि हमें यह सुविधा जनता के देकर बदले में मिल कितना रहा है.कुछ ऐसा ही फ़ैसला भारतीय रेलवे (IRCTC latest news) द्वारा लिया गया है.
रेलवे ने उन स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव (Express Train Stoppage) को बन्द करने का फ़ैसला लिया है. जहाँ यात्रियों से टिकट बिक्री कर होने वाली कमाई 15 हज़ार रुपए प्रति दिन से कम होगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेलवे बोर्ड (Indian Railway Board) के डिप्टी डायरेक्टर विवेक कुमार सिंहा ( Vivek Kumar Sinha )ने 29 अगस्त को इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिया है.आदेश में बताया गया है कि अब उन स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेन नहीं रुकेंगीं जहां की कमाई 15 हजार से कम है.
उल्लेखनीय है कि अभी तक पांच हजार की आमदनी होने पर अस्थाई स्टापेज की सुविधा स्टेशनों में मिल जाती थी.साथ ही जिन स्टेशनों पर 20 से कम यात्री सवार हैं,उन स्टेशनों पर ठहराव बंद करने पर भी विचार किया जा रहा है.
रेलवे (Indian Railways news) अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार किसी एक स्टेशन पर रुकने पर ही करीब 25 हजार रुपये खर्च हो जाते हैं. जिसमें बिजली, डीजल, कर्मचारियों का वेतन, साफ-सफाई और यात्री सुविधाएं शामिल हैं. जिन स्टेशनों पर 20 से कम यात्री सवार हैं,उन स्टेशनों पर ठहराव बंद करने पर भी विचार किया जा रहा है.
क्या जनप्रतिनिधियों की अनुमति है..? (IRCTC latest news)
एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव (Express Train Stoppage News) को लेकर रेलवे बोर्ड के फैसले की बात करें तो उस पर जनप्रतिनिधियों की अनुशंसा को लेकर कुछ नहीं किया गया है.क्योंकि जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र के स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की अनुशंसा करते हैं. कई बार मामला रेल मंत्री के पास जाता है. बाद में रेलवे बोर्ड ठहराव की घोषणा करता रहा है. लेकिन रेलवे बोर्ड द्वारा कई स्टेशनों पर इस मानदंड पर विचार नहीं किया गया है.(IRCTC latest news)
ये भी पढ़ें- Patakha Ban News: 2023 तक लगा पटाख़ों पर प्रतिबंध बिना पटाख़ों के मनेगी दीवाली
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2022 IND vs SL: श्रीलंका से हार फाइनल की रेस से बाहर हुआ भारत ये रहे हार के मुख्य कारण
ये भी पढ़ें- Janhvi Kapoor Figure:जान्हवी कपूर की हर एक फोटो क्यों बन जाती है इंटरनेट सनसनी जानें उनके फ़िगर का राज़