PM Modi का देश के नाम सम्बोधन: आज शाम पाँच बजे पीएम मोदी कर सकतें हैं ये अहम घोषणाएं
पीएम मोदी सोमवार शाम पांच बजे देश को सम्बोधित करेंगे।पीएम मोदी किन मुद्दों पर बात कर सकतें हैं।आइए जानतें हैं. Pm modi adressing the nation today

PM Modi का देश के नाम सम्बोधन: कोरोना संकट के बीच सोमवार की शाम पाँच बजे पीएम मोदी देश के नाम सम्बोधन देंगे।पीएमओ की तरफ से दोपहर 1.18 बजे जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इसके बाद ट्विटर पर अटकलबाजी शुरू हो गई है।
सोमवार से ही कई राज्यों में अनलॉक के पहले चरण की शुरुआत हुई है। ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम की तरफ से ढिलाई न बरतने की अपील होगी।pm modi to address the nation at 5 pm today 7th june pm modi ka sambodhan
पीएम मोदी अपने सम्बोधन में पिछले हफ्ते, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की रद्द हुईं 12वीं की परीक्षाएं औऱ केंद्र के फैसले के बाद कई राज्यों द्वारा रद्द की गई बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर छात्रों को भविष्य का लेकर को बात कर सकतें हैं।
अनलॉक की शुरुआत हुई है। ऐसे में देशवासियों को फिर से याद दिलाया जा सकता है कि 'दो गज दूरी है जरूरी'। इसके अलावा कोविड से जुड़ी सावधानियों का पालन जारी रखने की अपील भी की जा सकती है।
भारत मे कोरोना स्थित..
भारत में सोमवार को कोरोना के 1,00,636 नए मामले सामने आए। अब तक देश में 2,89,09,975 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, इस दौरान 2,427 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,49,186 हो गई है। अब तक 2,71,59,180 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में अभ एक्टिव केस 14,01,609 है।