×
विज्ञापन

Kisan Andolan:किसान आंदोलन ने फ़िर पकड़ी रफ़्तार, यूपी औऱ हरियाणा से भारी मात्रा में दिल्ली पहुँच रहे किसान

विज्ञापन

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के बीते दिनों रोने के बाद एक बार फ़िर से किसानों की बड़ी संख्या दिल्ली की ओर कूच कर रही है.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..

नई दिल्ली:26 जनवरी के दिन दिल्ली की सड़कों पर जो कुछ हुआ उसके बाद लग रहा था अब सरकार किसानों के आंदोलन को समाप्त करा ले जाएगी लेकिन गाजीपुर  बार्डर पर किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे राकेश टिकैत ने जैसे ही रो दिया पूरी बाज़ी एक बार फ़िर से पलट गई।पश्चिमी यूपी औऱ हरियाणा में लगातार हो रही महापंचायतों के बाद किसान भारी संख्या में एक बार फ़िर से दिल्ली की ओर कूच कर रहें हैं।Kisan andolan letest news

विज्ञापन
विज्ञापन

सिंघु बार्डर, गाजीपुर बार्डर में  एक बार फ़िर से किसानों की संख्या में दिन ब दिन बढ़ोतरी होती चली जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गाजीपुर, सिंघु और टिकरी बार्डर पर हर रोज़ हजारों की संख्या में हरियाणा औऱ यूपी से किसान पहुँच रहें हैं।

राकेश टिकैत की अपील के बाद पश्चिमी यूपी औऱ हरियाणा में गाँव गाँव महापंचायतें हो रहीं हैं।औऱ किसानों से आंदोलन में पहुँचने की अपील की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Farmer protest:किसानों ने फ़िर भरी हुंकार, अब 6 फ़रवरी को पूरे देश में चक्का जाम

बता दें कि सोमवार देर शाम संयुक्त किसान मोर्चा ने 6 फ़रवरी को पूरे देश में चक्का जाम करने का ऐलान किया है।जिसके बाद से सरकार में एक बार फ़िर से खलबली मच गई है।

निश्चित तौर पर मोदी सरकार अब किसानों के रुख़ से घबराई हुई है।दिल्ली के बार्डरों पर जहाँ जहाँ आंदोलन हो रहा है।वहां दिल्ली पुलिस की तरफ़ से किसानों की घेराबंदी करने के लिए कँटीले तारों, कंक्रीट औऱ दिवाले आदि बनाई जा रहीं हैं।जिसके विपक्ष द्वारा कड़े शब्दों में निंदा की जा रही है।


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।