कोरोना:बीते 24 घण्टों में जबरदस्त उछाल..!
लॉकडाउन 4.0 समाप्त होने वाला है।लेकिन दिनों दिन भारत में कोरोना की रफ़्तार बहुत तेज़ होती जा रही है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह प्रवाह पर।
डेस्क:भारत में कोरोना के मामले बड़ी तेज़ गति से बढ़ रहे हैं।एक ओर सरकार बहुत सारी छूट के साथ लॉकडाउन को लागू किए हुए है।लॉकडाउन का चौथा चरण एकदम अंतिम छोर पर है।अब लॉकडाउन 5.0 एक जून से लागू होगा कुछ और रियायतें दी जा सकती हैं।
ये भी पढ़े-BIG BREAKING:अमेरिका ने WHO से तोड़े सारे सम्बंध..!
लेकिन जानकारी ये भी मिल रही है कि देश के 11 बड़े शहरों में जहां कोरोना के मामले अधिक हैं वहाँ लॉकडाउन कुछ और अधिक सख़्ती के साथ लागू किया जा सकता है।
भारत के कोरोना ग्राफ़ पर नज़र डालें तो वह कुछ इस प्रकार है..
भारत कोरोना अपडेट-
24 घण्टे में नये मामले-7964
नई मौतें- 265
कुल मामले-173763
सक्रिय मामले-86422
कुल ठीक-82369
कुल मौतें-4971