Independence Day 2023 : लोगों में कन्फ्यूजन ! 76 वां या 77 वां स्वतंत्रता दिवस,चलिए आपके कन्फ्यूजन को करते हैं दूर
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 14 Aug 2023 06:01 PM
- Updated 03 Oct 2023 06:49 PM
देश स्वतन्त्रता दिवस की तैयारियों में रंगने लगा है.स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के दिन लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री ध्वजारोहण करेंगे.और जनता को संदेश सम्बोधित करेंगे. लोगों के मन में बड़ा कन्फ्यूजन है कि इस बार 76 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा या 77 वां. आपको बता दें कि इस बार आज़ादी की 76 वीं सालगिरह और 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा.
हाइलाइट्स
लोगों में बड़ा है कंफ्यूजन, कौन सा स्वतंत्रता दिवस है इस बार 76 वां या 77 वां
इस बार 76 वीं सालगिरह है जबकि 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा
लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री ध्वजारोहण करेंगे
Independence Day will be celebrated this time b76th or 77th
आजादी के मतवालों और उन वीर सपूतों जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए त्याग और बलिदान दिया.200 वर्ष तक अंग्रेजो ने शासन किया तब जाकर इन वीरों की वजह से देश को आज़ादी मिली.15 अगस्त 1947 का वह ऐतिहासिक दिन हर हिंदुस्तानी की जुबान पर रहता है.देश उन कुर्बानियों को भी याद करता है.लाल किले की प्राचीर से देश के प्रधानमंत्री ध्वजारोहण करेंगे. लोगों के मन में एक सवाल जरूर है और क्या कहें कि उनके मन में कंफ्यूजन है, सवाल यह है कि इस बार 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा या 77 वां,तो चलिए आज आपका यह भ्रम दूर करते हैं और बताते हैं कि इस बार कौन सा स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है.
76वां या 77वां स्वतन्त्रता दिवस
15 अगस्त 1947 को देश को स्वतंत्रता मिली.200 वर्षो तक अंग्रेजो ने शासन किया तब जाकर कहीं आजादी मिली.इस आज़ादी की लड़ाई में कितनों ने कुर्बानियां दीं.देश की आज़ादी में अहम भूमिका निभाई.देश के लोगों में इस बार स्वतंत्रता दिवस को लेकर कन्फ्यूजन है कि इस बार कौन सा स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है.76 वां या 77 वां.आपको क्लियर कर दें कि इस बार 77 वां स्वतन्त्रता दिवस मनाया जाएगा.वो ऐसे इस गणित को आपको समझना होगा.जिससे कोई भी द्विविधा न रह जाये.
इस बार 77वां स्वतन्त्रता दिवस मनाया जाएगा
दऱअसल हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था.इसी के अगले साल यानी 15 अगस्त 1948 को आजादी की पहली सालगिरह थी.लेकिन स्वतंत्रता दिवस दूसरा हो गया था. दिवस में इसे शुरू होने वाली तारीख को भी गिना जाता है. तो इस हिसाब से इस बार देश आजादी की 76 वीं वर्षगांठ और 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. ये कहें कि आज़ादी के 76 साल पूरे हो चुके हैं.हालांकि यदि आप 15 अगस्त 1947 से गिनेंगे तो 76 वां आएगा.लेकिन वह वर्षगांठ है.पीआईबी ने भी बताया है कि पिछले वर्ष 15 अगस्त 2022 को 76 वां स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया था.इस हिसाब से इस बार 77 वां होगा.
इस बार लाल किले पर 1800 विशिष्ट अतिथि भी रहेंगे मौजूद,किसान,शिक्षक, नर्स,मजदूर,मछुआरे
इस बार रेड फोर्ट यानी लाल किले में हर वर्ष की तरह इस बार भी खास तैयारी की गई है.1800 स्पेशल गेस्ट की सूची जारी कर दी गई है.सरकार द्वारा लाल किले में होने वाले कार्यक्रम के लिए निमंत्रण भी भेजा गया है.देश अपने 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को तिरंगा फहराएंगे और राष्ट्र को संबोधित करेंगे. पूरे भारत के यह वह खास लोग हैं जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इनमें शिक्षक, नर्स, किसान, मछुआरे, मजदूर आदि लोग शामिल हैं.