Ahmedabad Blast Case Faisla:अहमदाबाद ब्लास्ट केस मामले में बड़ा फैसला 38 दोषियों को फाँसी 11 को उम्रकैद
On
गुजरात के अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट केस में विशेष अदालत ने शुक्रवार को अपना फैसला सुना दिया. इस केस से जुड़े 38 दोषियों को फाँसी औऱ 11 को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. Ahmadabad Bomb Blast Case Faisla Latest News
Ahmedabad Bomb Blast Case:गुजरात के अहमदाबाद बम ब्लास्ट केस मामले में शुक्रवार को विशेष अदालत ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है.मामले के 49 अभियुक्तों में से 38 को फाँसी औऱ 11 को आजीवन कारावास की सजा दी गई है.भारत में एक साथ इतने अभियुक्तों को फाँसी दिए जाने का यह पहला मामला है.

अहमदाबाद में 26 जुलाई 2008 को सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे.70 मिनट के अंदर 56 लोगों की मौत हो गई थी.इन बम धमाकों में 200 से अधिक लोग घायल हो गए थे.अदालत में 13 साल से भी ज्यादा समय तक मामला चला. पिछले सप्ताह 49 लोगों को दोषी ठहराया गया था और 28 अन्य को स्पेशल कोर्ट ने बरी कर दिया था. Ahmedabad Bomb Blast Case
Tags:
Latest News
05 Dec 2025 00:38:45
फतेहपुर की पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात...
