Ahmedabad Blast Case Faisla:अहमदाबाद ब्लास्ट केस मामले में बड़ा फैसला 38 दोषियों को फाँसी 11 को उम्रकैद
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 18 Feb 2022 12:09 PM
- Updated 20 Nov 2023 11:20 PM
गुजरात के अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट केस में विशेष अदालत ने शुक्रवार को अपना फैसला सुना दिया. इस केस से जुड़े 38 दोषियों को फाँसी औऱ 11 को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. Ahmadabad Bomb Blast Case Faisla Latest News
Ahmedabad Bomb Blast Case:गुजरात के अहमदाबाद बम ब्लास्ट केस मामले में शुक्रवार को विशेष अदालत ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है.मामले के 49 अभियुक्तों में से 38 को फाँसी औऱ 11 को आजीवन कारावास की सजा दी गई है.भारत में एक साथ इतने अभियुक्तों को फाँसी दिए जाने का यह पहला मामला है.
क्या है अहमदाबाद बम ब्लास्ट केस..
अहमदाबाद में 26 जुलाई 2008 को सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे.70 मिनट के अंदर 56 लोगों की मौत हो गई थी.इन बम धमाकों में 200 से अधिक लोग घायल हो गए थे.अदालत में 13 साल से भी ज्यादा समय तक मामला चला. पिछले सप्ताह 49 लोगों को दोषी ठहराया गया था और 28 अन्य को स्पेशल कोर्ट ने बरी कर दिया था. Ahmedabad Bomb Blast Case
अदालत ने 77 अभियुक्तों के खिलाफ बीते साल सितंबर में मुकदमे की कार्यवाही खत्म की थी. विचाराधीन 78 आरोपियों में से एक सरकारी गवाह बन गया था.पुलिस का दावा है कि उक्त आरोपी आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े हैं.आरोप था कि इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादियों ने 2002 में हुए गोधरा दंगे का प्रतिशोध लेने के लिए बम धमाके की साजिश रची थी.
ये भी पढ़ें- UP Election 2022:आज शाम थम जाएगा तीसरे चरण का प्रचार इन जिलों में होना है मतदान
ये भी पढ़ें- PM Modi Rally Fatehpur:फतेहपुर में मोदी का भाषण दलित, मजदूर वर्ग पर फोकस पेड़ा औऱ मिर्ची का भी ज़िक्र