×
विज्ञापन

फतेहपुर:चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान।

विज्ञापन

बुधवार को गाजीपुर क़स्बे में स्थित किरण सिंह महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं ने मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विद्यालय में हुई चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया...पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।

फ़तेहपुर: सरकार द्वारा लगातार लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है औऱ साथ ही साथ मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न प्रकार के सरकारी कार्यक्रमों का आयोजन भी हो रहा है,विभिन्न सरकारी व प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में भी मतदाता जागरूकता अभियान इस वक़्त जोर शोर से चलाए जा रहे हैं।एक छात्रा द्वारा बनाया गया मतदाता जागरूकता चित्र

इसी क्रम में आज गाजीपुर क़स्बे में स्थित किरण सिंह महाविद्यालय में एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से डीएलएड की छात्राओ ने चार्ट में सुंदर सुंदर कलाकृतियों के माध्यम से मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया,इस मौक़े पर विद्यालय के डायरेक्टर रूपल सिंह,व्यस्थापक प्रशांत सिंह,प्राचार्य डॉ. प्रमोद शुक्ला,लिपिक श्रीनिवास द्विवेदी व समस्त विद्यालय स्टाप के साथ साथ डीएलएड की छात्रा एकता मिश्रा, सहित विद्यालय के समस्त छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।