Fatehpur UP News: ठेकेदार मनीष तिवारी का गाँव में हुआ अंतिम संस्कार विधायक से पिता ने की न्याय की फ़रियाद

ठेकेदार मनीष तिवारी का शव शनिवार शाम फतेहपुर पहुँचा।अंतिम संस्कार पैतृक गांव खागा ब्राह्मणपुर में हुआ. Fatehpur contractor manish tiwari news
Fatehpur UP News: श्रद्धा कॉन्ट्रेक्शन कम्पनी के मालिक मनीष तिवारी का शव शनिवार शाम फतेहपुर पहुँचा।शव का अंतिम संस्कार पैतृक गाँव खागा क्षेत्र के ब्राह्मणपुर में उनकी ट्रांसफार्मर फ़ैक्ट्री की ज़मीन पर हुआ।इस दौरान खागा विधायक कृष्णा पासवान सहित भारी संख्या में क्षेत्र के नेता व लोग उपस्थित रहे।

अज्ञात के खिलाफ़ दर्ज है एफआईआर..
अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुआ साला..
उल्लेखनीय है कि मृतक मनीष तिवारी के ऊपर अज्ञात हमलावरों द्वारा जानलेवा हमला किया गया था।वह 4 जून की रात पुलिस को मरणासन्न हालत में पत्थरकटा चौराहे पर मिले थे।घटना वाली रात मनीष के साथ उनका साला अनुज शुक्ला औऱ साथी गौरव अग्निहोत्री मौजूद थे।लेकिन यह दोनों पुलिस को कुछ भी साफ़ साफ़ नहीं बता पाए हैं।पुलिस के शक की सुई साले पर आकर टिक गई है।
बताया जा रहा है कि साला अनुज फ़रार हो गया है।वह शनिवार को मनीष के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुआ।
