×
विज्ञापन

Fatehpur Road Accident: फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा ! पांच लोगों की मौत, अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे कार सवार

विज्ञापन

फतेहपुर के हुसैनगंज थाना क्षेत्र अंर्तगत सोमवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर

हाइलाइट्स

फतेहपुर कार और ट्रक की भिड़ंत से पांच लोगों की मौत

फतेहपुर के गाजीपुर थाना क्षेत्र के बकरी गांव के रहने वाले थे मृतक
फतेहपुर के हुसैनगंज के बेरागढ़ीवा के पास हुआ हादसा

Road Accident In Fatehpur Five Died: फतेहपुर रफ्तार के कहर ने सोमवार को पांच जिन्दगी छीन ली. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बेरागढ़ीवा के पास कार और ट्रक की सामने से जोरदार टक्कर हो गई. कार का अगला हिस्सा ट्रक में घुस गया. हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए.

आस पास के लोग हादसा देख मौक़े पर पहुंचे. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी कार को बाहर निकाला लेकिन मौके पर ही पांचों की मौत हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि मृतक गाजीपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. जो अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे. मृतकों में दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं.

विज्ञापन
विज्ञापन

अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे कार सवार हादसे में गई जान

फतेहपुर में सड़क हादसे से चारो ओर हड़कंप मच गया है. गाजीपुर थाना क्षेत्र के बकरी गांव के रहने वाले लोग अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए हुसेनगंज थाना क्षेत्र के बारह मील जा रहे थे. जानकारी के मुताबिक़ बेरागढ़ीवा पेट्रोल पंप के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से ऑल्टो की आमने सामने की टक्टर हो गई. जिससे कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और क्षेत्रीय लोगों ने कार सवार लोगों को बाहर निकाला लेकिन उनमें से कोई भी जीवित नहीं था. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

आपको बतादें कि कार सवार चार लोग गाजीपुर थाना क्षेत्र के बकरी गांव के थे जबकि एक शख्स हुसेनगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले थे जानकारी के अनुसार मृतकों में दयाशंकर (70), ब्रज रानी (65) पत्नी दयाशंकर, गोरेलाल (60), सुदमिया (50) पत्नी शिव शंकर बकरी गांव के रहने वाले थे जबकि प्रमोद यादव (45) जमरावा के रहने वाले थे जो की कार से रिश्तेदारी के गांव बारहमील अपने रिश्तेदार रामपाल जिनकी हार्ड अटैक से मौत हो गई थी उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे. तभी अचानक ट्रक की टक्कर से सभी की मौत हो गई.

विज्ञापन
विज्ञापन

ये भी पढ़ें- Jaipur-Mumbai Train Firing : चलती ट्रेन में खूनी खेल, RPF जवान ने ASI समेत तीन यात्रियों को मार दी गोली, चारों की मौत

ये भी पढ़ें- Up IPS Transfer List : यूपी में 14 IPS अफसर किए गए इधर से उधर,बरेली एसएसपी का तबादला

ये भी पढ़ें- Achleshwar Mahadev Mount Abu : पहाड़ों के बीच एक ऐसा शिव मन्दिर जहां होती है शिव के अंगूठे की पूजा, जानिए अचलेश्वर महादेव मंदिर का रहस्य


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।