Fatehpur Radhanagar Thana : राधानगर थाने में सम्मलित होंगें सदर कोतवाली, गाजीपुर, थरियांव औऱ मलवां के ये गाँव देखें पूरी लिस्ट
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 17 Sep 2022 02:50 PM
- Updated 17 Sep 2023 04:57 PM
उत्तर प्रदेश सरकार ने 13 जिलों में 18 नए थानों को बनाने का आदेश जारी किया है. इन नवसृजित थानों में फतेहपुर का राधानगर भी शामिल हैं.शासन के आदेश के बाद नया थाना बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. Fatehpur Radhanagar Thana Latest News
Fatehpur News : फतेहपुर में प्रस्तावित राधानगर थाने ( Fatehpur Radhangar Thana ) के बनाए जाने की प्रक्रिया शासन के आदेश के बाद शुरू हो गई है. बीते दिनों एसपी राजेश कुमार सिंह ने ढ़कौली गांव में थाने के लिए प्रस्तावित ज़मीन का निरीक्षण किया.राधानगर थाना क़रीब 7 बीघे ज़मीन पर बनेगा. औऱ इसमें मौजूदा चार थाना क्षेत्रों के क़रीब 60 गांव शामिल होंगें.
कौन कौन से गांव होंगें शामिल..
नवसृजित राधानगर थाने में सदर कोतवाली क्षेत्र के करीब 30 गाँव औऱ मजरे, गाजीपुर थाने के 10 गाँव, मलवां के 14 गांव , 3 मजरे वहीं थरियांव थाने के तीन गाँव मजरों सहित शामिल होंगें.
सदर कोतवाली की बात करें तो मुचवापुर, त्रिलोकपुरी, सथरियांव, राधानगर, झाऊपुर, ढ़कौली, उमरी, अन्दौली, जयरामनगर, केशवपुर, विनोबा नगर, शादीपुर खुर्द, ईसाईन पुरवा, ख़ुशवक्त राय नगर, सैदाबाग, नई बस्ती, गड़रियनपुरवा, देवीगंज, बिल्ला की कुरिया, हरगनपुर, सोनही, विष्णुपुरी कालोनी, मधुपुरी आदि का शामिल होंगें.
थरियांव थाने के रमवा, अतरहा औऱ टीसी गांव मजरों सहित राधानगर थाने से जुड़ेगा. वहीं गाजीपुर थाना क्षेत्र के बड़नपुर, मलाका, मदरियापुर, वलीपुर, लक्ष्मणपुर, फतेहनगर करसूमा, केवई, लोटहा, फुलवामऊ शामिल होंगे.
मलवा थाने की बात करें तो इसके रारा, मदनपुर, लालपुर, चांदपुर, मंगतपुर, दलीपुर, नेवलापुर, खाड़ेपुर, कोढ़ई, ज़खनी, नरपतपुर, धारनपुर, भगवंतपुर गांव राधानगर थाने शामिल होंगें.
ये भी पढ़ें- UP News : थूक के बाद यूपी में पेशाब कांड सब्जी विक्रेता शरीफ़ की कैमरे में कैद हुई घिनौनी हरक़त
ये भी पढ़ें- New Thana List UP : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सहित 13 जिलों में 18 नए पुलिस थानों को मंजूरी देखें लिस्ट
ये भी पढ़ें- Avnish Awasthi News : सीएम योगी के लिए इतने ख़ास क्यों हैं अवनीश अवस्थी रिटायरमेंट के सोलहवें दिन ही वापसी