
Fatehpur Nagar Palika Ward Arakshan 2022 : फतेहपुर नगर पालिका वार्ड आरक्षण की सूची वायरल
On
यूपी में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर इन दिनों हलचल तेज है, प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप देने में सरकारी मुलाजिम जुटे हुए हैं, इस बीच फतेहपुर में मंगलवार शाम फतेहपुर नगर पालिका वार्डो की आरक्षण सूची वायरल हो गई. जिससे हड़कंप मच गया,क्या है इस सूची की सच्चाई आइए जानते हैं. Fatehpur Nagar Palika Arakshan 2022
Fatehpur Nagar Palika Ward Arakshan 2022 : यूपी में इन दिनो होने वाले नगर निकाय चुनावों को लेकर सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं. मतदाता सूची का काम अंतिम चरण में है,18 नवम्बर को मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन होगा. इसके बाद नगर निकायों और उनके वार्डो का आरक्षण जारी होगा.


इस वायरल सूची में बाकायदा सभी वार्डो की जातिवार जनसंख्या दर्शाई गई है. वर्तमान का आरक्षण औऱ प्रस्तावित आरक्षण लिखा गया है.हालांकि इस सूची में सक्षम अधिकारी के साइन नहीं है.
जानकार बताते हैं कि यह सूची पूरी तरह से फ़र्जी है, अभी तक आरक्षण जारी नहीं हुआ है. सम्भव है कि 18 नवम्बर के बाद किसी भी दिन आरक्षण जारी हो सकता है. हालांकि बड़ा सवाल यह भी है कि यह सूची कंहा से वायरल हुई.

Tags:
Related Posts
Latest News
28 Oct 2025 14:32:49
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों पर अब शिकंजा कसने की तैयारी है. जिला...
28 अक्टूबर 2025 का राशिफल: मकर को मिलेगी बड़ी सफलता, मिथुन को सताएगा तनाव, जानें बाकी राशियों का हाल
