Fatehpur Nikay chunav 2023 : फतेहपुर नगर पालिका अध्यक्ष के लिए सपा का बड़ा उलटफेर इनको दिया टिकट
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 16 Apr 2023 03:00 PM
- Updated 20 Sep 2023 03:41 PM
यूपी में नगर निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने नई लिस्ट जारी कर दी है, फतेहपुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद हेतु सपा ने राजकुमार मौर्या को टिकट देकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया
हाइलाइट्स
समाजवादी पार्टी ने जारी की नगर पालिकाओं की लिस्ट
फतेहपुर से हाजी रजा की जगह राजकुमार मौर्या को दिया टिकट
17 अप्रैल तक को होना है पहले चरण का नामांकन
Fatehpur Nagar Palika SP Candidate Rajkumar Muarya : यूपी में हो रहे निकाय चुनाव को लेकर रविवार को समाजवादी पार्टी ने कई सीटों पर नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशियों को टिकट दिया है जिसमें फतेहपुर सीट से राजकुमार मौर्या को टिकट दे दिया गया है

सामाजवादी पार्टी ने जारी की लिस्ट
सामाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पत्र जारी करते हुए 9 नगर पालिका अध्यक्ष और 2 मेयरो ने नाम जारी किए हैं जिनमें बलिया से लक्ष्मण गुप्ता. तिलहर से लाल बाबू. फतेहपुर से राजकुमार मौर्या. कुन्दरकी से शमीना खातून और मुरादाबाद मेयर सीट से सै0 रईश उद्दीन (मेयर) कन्नौज से याशमीन. हरदोई रामजान गुप्ता शाहजहांपुर से अर्चना राजपूत रायबरेली से पारस सोनकर.लहरपूर से कैशर जहाँ और झाँसी मेयर पद के ली सतीश जतारिया को टिकट दिया गया है
ये भी पढ़ें- UP Nagar Nikay Sp Candidate List : यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए सपा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
ये भी पढ़ें- Fatehpur Haji Raza Latest News : वकीलों के साथ एडीएम कोर्ट में पेश हुए हाजी रजा