फतेहपुर:महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध को रोकना होगी पहली प्राथमिकता-एसपी।
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 19 Feb 2019 05:30 AM
- Updated 20 Mar 2023 01:20 AM
पुलिस अधीक्षक फतेहपुर का चार्ज संभालने के बाद युगान्तर प्रवाह से बातचीत करते हुए एसपी कैलाश सिंह ने कहा कि हर हाल में लाइन आर्डर औऱ अपराध को कम किया जाएगा।पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक्सक्लुसिव रिपोर्ट।
फ़तेहपुर: जनपद में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध औऱ लाइन आर्डर की समस्या के प्रति नवांगत एसपी कैलाश सिंह गम्भीर दिखे।मंगलवार को बतौर पुलिस अधीक्षक का चार्ज लेने के बाद कैलाश सिंह ने युगान्तर प्रवाह से एक्सक्लुसिव बातचीत की।बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जिले में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध को रोकना उनकी पहली प्राथमिकता होगी साथ ही लाइन आर्डर की समस्या जनपद में न हो इसके लिए भी हर स्तर पर पुलिस कार्यवाही करेगी।
पुलिस फोर्स की कमी पर ज़ाहिर की चिंता...
एसपी कैलाश सिंह ने एक सवाल का जवाब देते हुए प्रदेश में पुलिस के कम होने पर चिंता जाहिर की हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि ज्यादातर घटनाओं में पुलिस फोर्स कम होने के बावजूद तत्तपरता के साथ घटना स्थल पर पहुंचती है।साथ ही उन्होंने फतेहपुर की जनता को भरोसा दिलाया कि अपराध के प्रति लापरवाही बरतने वाले थानेदारों व पुलिस कर्मियों के प्रति कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
कई जनपदों में एएसपी व सीओ के पद पर दे चुके हैं सेवाएं...
जिले के नए एसपी कैलाश सिंह इसके पहले अलीगढ़,वाराणसी सहित कई जनपदों में सीओ व एएसपी के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।कैलाश सिंह का 2009 में IPS सेवा में प्रोमोशन हुआ था।कैलाश मूलतः मिर्जापुर के रहने वाले हैं।