JeM Terrorist Saifullah Fatehpur: फतेहपुर के आतंकी सैफुल्ला की तैयार हो रही कुंडली,एटीएस की जांच में कई लोगों के नाम
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 20 Aug 2022 04:52 PM
- Updated 23 Nov 2023 12:21 PM
जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकी हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला की कुंडली यूपी ATS तैरार कर रही हैं. उससे जुड़ी जानकारी गुजरात महाराष्ट्र और बिहार सहित फतेहपुर जनपद से भी तलाश कर रही हैं. जिसमें कई लोगों के जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है इसके साथ ही एटीएस ये भी जानकारी इक्कठा कर रही है की हबीबुल सैफुल्ला को इन सब कामों के लिए फाइनेंस कौन करता था (JeM Terrorist Saifullah Fatehpur News Today In Hindi)
JeM Terrorist Saifullah Fatehpur News: फतेहपुर में रहकर आतंकी गतिविधियों में लिप्त हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला की कुंडली UP ATS तैरार कर रही है. गुजरात महाराष्ट्र और बिहार के आलावा जनपद में जो लोग उससे जुड़े थे उनके बारे में जानकारी इक्कठा कर रही है. सूत्रों की माने तो फतेहपुर में रहने वाले कई लोग सैफुल्ला से जुड़े थे जिसकी जानकारी एटीएससी के साथ-साथ आईबी और लोकल इंटेलिजेंस प्राप्त कर रही है. सैफुल्ला के सोशल मीडिया अकाउंट के साथ उसके नम्बर की कॉल हिस्ट्री भी देखी जा रही है. इसके साथ ही UP ATS हबीबुल Saifulla के फाइनेंसर की भी तलाश कर रही है.
फतेहपुर से कई लोगों के जुड़े होने की संभावना (JeM Terrorist Saifullah Fatehpur News)
मूल रूप से बिहार के मोतिहारी का रहने वाला हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला अपनी गलत हरकतों की वजह से गुजरात और प्रतापगढ़ से भी भगाया गया था इसकी यह बात उसके घर वालों के साथ-साथ पड़ोसियों को भी पता थी. वीडियो ऑडियो और तस्वीरों के माध्यम से वह लगातार लोगों का ब्रेनवास करने का प्रयास भी करता रहा लेकिन उसके बाद भी उसके बाद भी एक मस्जिद में उसे पांच हज़ार की नौकरी के साथ पेश ईमाम बना दिया गया इससे साफ पता चलता है की फतेहपुर में उसके इस काम को कई लोग सपोर्ट कर थे और उसे इन कामों के लिए फाइनेंस भी किया जा रहा था जिसकी जानकारी UP ATS इक्कठा कर रही है. आपको बतादें कि Saifulla के साथ उस दिन उसका एक साथी और पकड़ा गया था जिसको एटीएस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था उसके बाद से वह अपने ही घर में भूमिगत हो गया है. जानकारी के मुताबिक सैफुल्ला बचपन से उसके साथ पढ़ा था इसी वजह से दोनों के बीच दोस्ती थी
ये भी पढ़ें- Fatehpur Terrorist Arrested News: जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला फतेहपुर से गिरफ्तार